Site icon Monday Morning News Network

धनबाद,गोविन्दपुर के देवली में NHAI की मनमानी बड़े बड़े गड्ढेनुमा ड्रेनेज़ को खोद कर खुला छोड़ा जनप्रतिनिधि ने साध रक्खी हैँ चुप्पी

धनबाद के गोविन्दपुर प्रखंड के अंतर्गत देवली में इनदिनों NHAI (NH..2 )कोलकत्ता से दिल्ली ग्रैंड ट्रक रोड बनाने वाली नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया अपनी मनमानी पर उतर आई हैँ, पानागढ़ से बरवड्डा तक की सड़क चौड़ीकरण एवं बड़े ड्रेनेज़ बनाने के नाम पर आम लोगों के घरों के आगे गड्ढे कर दिया गया हैँ और उन गड्ढों को यूँ ही खुल्ला छोड़ दिया गया हैँ जबकि कई लोगों के घरों के दरवाजे के सामने इतने बड़े बड़े ड्रेनेज़ को खोद कर छोड़ दिया गया हैँ प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले तीन महीने पहले ही ये गड्ढे किए गए हैँ और अभी तक इन गड्ढेनुमा ड्रेनेज़ को बनाया भी नहीं जा सका हैँ वहीँ कई बच्चे इस गड्ढेनुमा ड्रेनेज़ में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैँ वहीँ आमलोगों को इस ड्रेनेज़ से अभी किसी प्रकार का कोई लाभ भी नहीं मिल पा रहा हैँ उल्टा आमलोग इस गड्ढे से प्रतिदिन दो चार हो रहे हैँ, वहीँ NHAI काम के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही हैँ खासकर गोविन्दपुर के देवली में तो सभी लोगों के घरों के सामने इतने बड़े बड़े ड्रेनेज़ किए गए हैँ जिसका कि कोई औचित्य नहीं हैँ वहीँ आमलोगों को काफी परेशानियों के साथ जीवन गुजारना पड़ रहा हैँ काम के नाम पर NHAI कैसे उत्पात मचाती हैँ यह इस फोटो से समझा जा सकता हैँ और कोई भी इसको बोलने और रोकने वाला नहीं NHAI के आलाअधिकारी अपनी मनमानी पर उतर आए हैँ कौन हैँ इसका जिम्मेदार और कौन लेगा जिम्मेदारी यह कोई बताने वाला नहीं हैँ जबकि जनप्रतिनिधि भी अपनी अपनी चुप्पी साध रखे हैँ किया यही काम जनता के सेवक का हैँ कि वे आमलोगों की परेशानी को हल ना कर सके,इसका जवाब ना ही जनप्रतिनिधि और ना ही NHAI के पास हैँ तो फिर किसके पास हैँ????,,

संवाददाता, अरुण कुमार लेखक सह पत्रकार की रिपोर्ट,

Last updated: अप्रैल 23rd, 2023 by Arun Kumar