Site icon Monday Morning News Network

धनबाद–गया पुल रेलवे ब्रिज का छज्जा गिरा, मरम्मत में जुटे कर्मी, पुराने और जर्जर हो चुके पुल के ऊपर ओवरब्रिज बनाने की मांग कर रहे लोग

धनबाद के रांगा टाँड़ श्रमिक चौक स्थित गया पुल रेलवे लाइन के ब्रिज का छज्जा अचानक से गिर गया। इससे वहाँ से गुजरने वाले लोगों में कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया। छज्जा गिरने से किसी को चोट या नुकसान की खबर अभी तक नहीं मिली है। श्रमिक चौक से बैंक मोड़ जाने वाली सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी है।

मालूम हो कि धनबाद शहर के सबसे अधिक व्यस्तम इलाके में शामिल धनबाद श्रमिक चौक से बैंक मोड़ गया पुल होते हुए कई सड़कों से यह जुड़ता है। इसमें प्रतिदिन 1, लाख से भी अधिक गाड़ियाँ आती जाती रहती हैं। रेलवे ब्रिज का छज्जा गिरने के कारण करीब 2 किलोमीटर तक जाम लग गया है। इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

रेलवे बोर्ड ने शुरू कराया मरम्मत का काम

वही लोगों ने बताया कि पुल के नीचे सड़कों पर गड्ढा भी है जिससे प्रतिदिन ब्रिज के नीचे से गुजरने वाले को भी परेशानी हो रही है। इधर ब्रिज के नीचे लगे छज्जा गिरने की खबर रेलवे के अधिकारियों को मिली तो तत्परता के साथ रेलवे के सहायक इंजीनियर विनोद कुमार पासवान मौके पर कर्मचारियों के साथ पहुँचे। मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।

स्थानीय लोग घटना से काफी नाराज

इधर स्थानीय लोग इस घटना से काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि यह ब्रिज काफी पुराना और जर्जर हो चुका है। इस ओर रेलवे के अधिकारियों का ध्यान नहीं है। कई वर्षों से धनबाद के लोग ओवरब्रिज की मांग कर रहे है लेकिन रेलवे बोर्ड और राज्य सरकार इस पर पहल नहीं कर रही है। माना जाता है कि धनबाद के रांगा टांड से बैंक मोड़ के बीच ब्रिज का डीपीआर भी तैयार किया जा चुका है लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से इसके आगे का कदम नहीं उठाया गया है।

Last updated: अगस्त 7th, 2021 by Arun Kumar