Site icon Monday Morning News Network

धनबाद — गैंगस्टर प्रिंस खान गिरोह के पाँच गुर्गे पुलिस के हत्थे चढ़े एस एस पी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

धनबाद के कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के नेटवर्क को ध्वस्त करने की कोशिश में पुलिस लगातार काम कर रही है।इसी कड़ी में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। इस बार पुलिस ने प्रिंस खान गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो प्रिंस खान के लिए रंगदारी का पैसा की वसूली किया करते थे
धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गये अपराधियों में मो.इम्तियाज आलम,मो.कामरान उर्फ गुडडू,मो. तोक़ीर उर्फ राजू, मो. फ़ैयाज अख्तर उर्फ लड्डू और मो. सद्दाम हैदर शामिल है. इनके पास से रंगदारी की रकम के 2 लाख 25 हजार , दो हथियार, चार गोली और 7 मोबाईल बरामद की गई है. इन सब की गिरफ्तारी बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से हुई.वहीँ गिरोह में मो. इम्तियाज आलम मुख्य सरगना है.मो. इम्तियाज मूलतः वासेपुर का ही रहनेवाला है. पुलिस की दबीश बढ़ने के बाद से वह बिहार के समस्तीपुर में रहकर गिरोह के लिए काम कर रहा था.,मो.तौकीर उर्फ राजू कार सजावट के नाम से पार्ट्स दुकान चलाता है और इसी व्यापार के दौरान ही इसने पार्ट्स व्यवसायियों के नंबर भी अपने गिरोह को उपलब्ध करा रहा था ताकि उनसे रंगदारी के लिए फोन या फिर मेसेज कर सकें.मो. फ़ैयाज अख्तर उर्फ लड्डू बंगाल में ही रह रहा था जिसे रंगदारी का पैसा वसूलने के लिए हाल के दिनों में धनबाद भेजा गया था.वहीँ पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया हैँ

संवाददाता – श्रवण कुमार

Last updated: दिसम्बर 3rd, 2023 by Arun Kumar