Site icon Monday Morning News Network

धनबाद, गैंगस्टर प्रिंस खान के लिए पैसे की उगाही करने वाले एक महिला समेत दस लोगों को पुलिस की एक विशेष टीम ने किया गिरफ्तार एस एस पी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

धनबाद….व्यापारियों को धमकी देने के मामले में प्रिंस खान के लिए पैसा वसूली करने वाला गैंग का वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने किया खुलासा, एक महिला समेत दस की हुई गिरफ्तारी सभी को भेजा गया जेल,,,,

धनबाद में गैंगस्टर प्रिंस खान के द्वारा यहाँ के व्यापारियों,और कारोबारियो को धमकी देकर बड़े पैमाने पर पैसे की वसूली कर रहा था इसके लिए प्रिंस खान के कई गुर्गे काम कर रहे थे विगत छः महीने में इसके गैंग के गुर्गे द्वारा करोड़ो का लेनदेन का खुलासा हुआ है आज एसएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर किया जिसमे बताया गया की फरार प्रिंस खान अपने गुर्गे से फायरिंग करवाकर और धमकी दिलवाकर पैसा की वसूली कर रहा है और इसमें कई सफेदपोस भी शामिल है। वहीँ पुलिस की विशेष टीम ने एक महिला समेत दस अपराधियो को गिरफ्तार किया है।इनसभी के पास से एक करोड़ रुपया नगद, पैसा लेनदेन के कई स्लिप और रजिस्टर भी बरामद हुआ है साथ ही एक देशी कट्टा तीन जिंदा गोली की भी बरामदगी पुलिस ने की हैँ जबकि गिरफ्तार सद्दाम अंसारी पैसा पंहुचाने वाला मुख्य सरगना है वहीँ इसकी पत्नी नर्गिश बानो पैसे का हिसाब किताब रखती थी साथ ही गैंग्स के मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद सद्दाम, खुर्शीद आलम, सिराज अंसारी, बाबर अहमद, मोहम्मद साजिद अंसारी, अमन कुमार वर्मा और संतोष कुमार गोस्वामी को भी गिरफ्तार किया गया है इसमें कई और लोगो को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।वहीँ एसएसपी ने कहा की इससे प्रिंस खान आर्थिक रूप से कमजोर होगा। पुलिस की विशेष टीम में मुख्य रूप से डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार बिन्हा, बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडे,, केंदुवाडीह इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार सिंह, राजगंज थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह, जोगता थाना प्रभारी दीपक कुमार झा, सहित कई थाना प्रभारी शामिल थे वहीँ गिरफ्तार किये गए सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया हैँ

संवाददाता, चेतनारायण कुमार

Last updated: जून 18th, 2023 by Arun Kumar