धनबाद,फुटपाथ दुकानदारों पर चला नगर निगम का बुलडोजर अतिक्रमण कर बनाये गए दुकानों को हटाया गया,
धनबाद, फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण कर दुकान बनाने वाले दुकानदारों पर आज धनबाद नगर निगम ने सख़्ती दिखाते हुए अतिक्रमण मुक्त को लेकर कार्रवाई किये,इस बार पिके रॉय कॉलेज के आस पास सड़क किनारे रह रहे फुटपाथ दुकानों को नगर निगम ने हटाया साथ ही सड़क किनारे बसे दुकानदारो की झोपड़ी को भी उखाड़ दिया गया।
वहीं इस मामले में निगम के फ़ूडसेफ्टी इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि निगम का सख्त आदेश है कि सड़क किनारे झोपड़ी बना कर अतिक्रमण ना करे अन्यथा ऐसी ही दुकान तोड़ने की कार्रवाई नगर निगम करेगा वहीँ ठेले पर दिन भर दुकानदारी करे और शाम को हटा लें, लेकिन निगम के आदेशों की अवहेलना करते हुए फुटपाथ दुकानदार सड़क किनारे अतिक्रमण करते आ रहे जो की गलत है,उन्होंने बताया कि फुटपाथ दुकानदार अपनी रोजी रोटी के लिए सड़क किनारे ठेला से अपनी रोजगार करें अगर वह सड़क किनारे अतिक्रमण कर कब्जा किए हैं तो निगम के द्वारा से हटाया जाएगा,जबकि इस तरह की कार्रवाई होने से फुटपाथ दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ हैँ किन्तु कही ना कही यह सही भी हैँ क्योंकि कुछ लोग फुटपाथ पर दुकानदारी के चक्कर में सड़क को ही अपना घर समझ कर अतिक्रमण कर लेते हैँ जो की सरासर गलत हैं इसी के मुद्देनजर आज नगर निगम ने यह कार्रवाई की हैँ