Site icon Monday Morning News Network

धनबाद एक बौराये एस यू वी कार ने पति व पत्नी को लिया अपने चपेट में दोनों की हुई मौके पर ही मौत पुलिस मामले की जाँच में जुटी

धनबाद के कतरास में एक साथ उठी पति-पत्नी का शव,परिवार के सदस्यों के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन, वहीँ पुत्र भी गंभीर अवस्था में अस्पताल में हैँ भर्ती,

धनबाद के कतरास में हुए सड़क दुर्घटना में बीसीसीएल कर्मी राणा दास एवं उनकी पत्नी का शव शनिवार की शाम सलानपुर उसके आवास पहुचा.शव के पहुंचते ही परिजनों के रोने बिलखने से माहौल गमगीन हो गया.मृतक की इकलौती बहन टीना के आंसू थम नहीं रहे थे.चाचा प्रकाश दास व अन्य परिजन सहित आस पड़ोस के लोगो ने निकट के मैदान में दोनों के शव को दफना दिया.वहीँ मृतक बी सी सी एल कंपनी में सर्वेयर के पद पर कार्यरत थे.जबकि कुछ दिन पहले ही स्थानांतरण होकर लोदना क्षेत्र में पदस्थापित हुए थे.मृतक के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है. एबीजी कोलियरी में शोक सभा कर दो मिनट का मौन रख नमन किया गया.सहकर्मियों ने कहा कि बीसीसीएल ने बहुत ही अच्छे सर्वेयर को खो दिया है
वहीँ प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर की लग्जरी एस यू वी कार फार्च्यूनर ने बाइक सवार दम्पति को कुचल दिया. इस घटना में बाइक पर सवार दंपत्ति का 12 साल का पुत्र भी चपेट में आ गया. सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई है.जबकि बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है.पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है कार कौन चला रहा था इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी हैँ वहीँ पुलिस अभी भी अनुसन्धान में जुटी हुई हैँ वहीँ दुर्घटना की वजह जो भी रही हो किन्तु एक भरा पूरा परिवार आज उजड़ गया हैँ और इस घटना के जिम्मेदार लोग कानून से बचने की कोशिश में लग गए हैँ किन्तु उन्हें यह नहीं पता की उनकी यह एक लापरवाही एक हसते खेलते परिवार को उजाड़ चुकि हैं और उसका 12 वर्ष का पुत्र जिंदगी और मौत से लड़ रहा हैँ जिसकी खोज खबर लेने की जवाबदेहि भी किसी की अवश्य होनी चाहिए मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण पुलिस भी बहुत कुछ बताने से परहेज कर रही हैँ

संवाददाता सूरज सिंह की रिपोर्ट

Last updated: जून 11th, 2023 by Arun Kumar