बहन की अरमानों की डोली उठने से पहले खुशी दुःख में बदली,सगे भाई की लाश कुएं से बरामद हुई,
धनबाद के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत डैम ग्राउंड में बहन की डोली उठने से पहले भाई का शव कुएं से बरामद किया गया इस खबर के पश्चात खुशियां दुःख में बदल गयी.प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की पहचान विशाल कुमार उम्र लगभग 22 वर्ष के रूप में हुई है.वहीँ स्थानीय लोगों ने विशाल के मौत की सुचना उसके घरवालों और धनबाद पुलिस को दी खबर सुनकर घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.वहीँ घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार रात को विशाल कुमार की बहन की शादी नेहरु कॉम्प्लेक्स कोयला नगर में होनी थी. घर के सभी सदस्य विवाह समारोह में गये थे. लेकिन विशाल विवाह समारोह में शामिल नहीं हुआ था. वहीं सुबह उसका शव कुएं से बरामद किया गया.वहीँ क्षेत्र में चर्चाओ का बाजार गर्म हैँ जबकि पुलिस आगे की अपनी अनुसन्धान में जुट गई हैँ