दुर्गापूजा पर्व को लेकर धनबाद में उत्पाद विभाग़ के टीम ने की छापेमारी और अवैध शराब की हुई जब्ती, आज हुई छापेमारी में उत्पाद विभाग ने अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्वेदन करते हुए तीस पेटी अवैध एवं नकली शराब को जब्त किया है।जबकि शराब बनाने में रैपर,स्प्रिट, खाली बॉटल जब्त किया है।
पत्रकार एवं मीडिया से बात करते हुए सहायक आयुक्त संजय मेहता ने बताया कि उत्पाद विभाग के द्वारा अवैध शराब कारोबारी पर लगातार पिछले दिनों भी कई जगह पर छापेमारी की गईं थी और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी
Last updated: अक्टूबर 18th, 2023 by