डुमरी के उपचुनाव में आज स्व. जगरनाथ महतो को डुमरी की जनता ने अपने वोट से सच्ची श्रद्धांजलि दी है, मद्य
निषेध मंत्री बेबी देवी झारखंड विधानसभा की सदस्य आज बन गईं हैँ जेएमएम की उम्मीदवार बेबी देवी को इस उपचुनाव में 100231,वोट मिले. वहीं एनडीए की कैंडीडेट रही आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को लगभग 83075 वोटों से ही संतोष करना पड़ा हैँ जबकि जीत का अंतर 17 हजार 156 वोटों का रहा. बेबी देवी ने अपने पति के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में जगरनाथ महतो को 71128 वोट मिले थे.
2019 के विधानसभा चुनाव में आजसू को 36840 और बीजेपी के उम्मीदवार को
36013 वोट मिले थे. वहीं बेबी देवी की जीत के बाद कहा जा रहा है कि रामगढ़ की तरह एनडीए का जादू डुमरी में नहीं चला वहीँ झामुमो की प्रत्याशी सह मंत्री बेबी देवी ने अपने काम के लगन से सबको प्रभावित किया हैँ और अपने जीत का सेहरा अपने स्व. पति जगरनाथ महतो को समर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी हैँ
धनबाद – डुमरी के उपचुनाव में झामुमो की बेबी देवी ने लहराया जीत का नया परचम

Last updated: सितम्बर 8th, 2023 by