धनबाद डीएसपी विधि व्यवस्था मुकेश कुमार कम्युनिटी किचेन की जाँच करने लोयाबाद पहुँचे। कम्युनिटी किचेन में खाने वाले गरीब को थाली लेकर बुलाने का आरोप थानेदार पर है। थानेदार द्वारा गरीबों को थाली लेकर आने का फरमान जारी किया गया है। शनिवार को मीडिया में खबर प्रकाशित के बाद जिले के आलाधिकारी हरकत में आ गए।डीएसपी ने लोयाबाद थाना पहुँचकर जाँच किया।
जाँच में डीएसपी के सामने सभी ने इनकार कर दिया। माना जा रहा है कि डीएसपी के आने से पहले इन लोगों को डराया धमकाया गया हो। डीएसपी ने खाना खाने वाले कुछ गरीबों का नाम भी नोट किया है। इधर थाली लेकर बुलाने का फरमान वाला वीडियो व्हाट्सअप पर वायरल भी हो रहा है। डीएसपी के आने पहले लोयाबाद में केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर हरि शंकर सिंह थाने में मौजूद थे। बताया जाता है कि लोयाबाद कम्युनिटी किचेन में खाने वाले गरीबों की संख्या में लगातार गिरावट आई है।
आरोप है कि यहाँ खाने वाले को अपमानित किया जाता है। भूखे गरीबों को खाली ज़मीन पर बिठाया जाता है। सभी को थाना के बाहर सड़क किनारे मानवीय संवेदनाओं को दरकिनार करते हुए खाना परोसा जाता है। जिसे आने-जाने वाले राहगीरों की नजर साफ पड़ती है और गरीब हर पल शर्मशार होते रहते हैं।