धनबाद: चंद्रपूरा बन्द रेल लाइन को पुनः चालू करने की मांगों को लेकर पार्षद विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में महाधरना आंदोलन “रेल दो या जेल दो” 567 वें दिन अनवरत जारी है पार्षद गोस्वमी ने कहा कि जब तक डीसी लाइन पर 26 जोड़ी यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो जाता महाधरना आंदोलन जारी रहेगा।
महाधरना मंच रेल दो या जेल के नेतृत्वकर्ता पार्षद विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में रेल आंदोलनकारियो ने आज कतरासगढ़ स्टेशन में निरीक्षण में आये धनबाद के डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा गोस्वमी ने बुके देकर स्वागत किया और जल्द डीसी रेल लाइन पर यात्री ट्रेनों को चलाने की माँग की जिससे कि पूर्व की भांति कोयलाञ्चल के लोगों को रेल सेवा मिल सके।
डीसी लाइन चालू होने की दिशा को लेकर धनबाद के डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ धनबाद -चंद्रपूरा रेल मार्ग धनबाद से चंद्रपूरा 34 किलोमीटर रेल लाइन का जायजा लिया। मिश्रा रेल दो या जेल दो आंदोलन के 567 वें दिन कतरास स्टेशन पहुँचे उन्होंने कहा रेल मंत्रालय की मौखिक निर्देश पर धनबाद -चंद्रपूरा रेल लाइन का जायजा लेने आए हैं इस दौरान डायमंड क्रॉसिंग के समक्ष अपने अधीनस्थ अधिकारियों को कई निर्देश दिए डीआरएम मिश्रा सहित उनके साथ अधीनस्थ अधिकारियों ने डीसी लाइन चालू होने की दिशा में आने वाली सभी बाधाओं के हर बिंदु को बारीकी से देखा और सूचीवद्ध किया ।
जायजा लेने आये अधिकारियों में डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा के अलावा सीनियर डीई एन बी के सिंह , सीनीयर कमाण्डेन्ट आरपीएफ विनोद कुमार ,सीनीयर डी एस टी ई अजीत कुमार ,सीनियर डी ई ई (टीआर डी)भजन लाल सीनियर डीएसवो अरविंद कुमार ,सीनियर डिविजनल इंजीनियर शत्रुधन प्रसाद, जे नंदी ,बी के बासु सहित दर्जनों रेल अधिकारी शामिल थे।
डीसी लाइन चालू होने में सबसे बड़ा बाधक डीजीएमएस -पार्षद विनोद गोस्वामी
डीसी रेल लाइन का जायजा लेने आए डीआरएम के जाने के पश्चात पार्षद विनोद गोस्वामी सीधा कतरास स्टेशन रोड स्थित महाधरना स्थल रेल दो या जेल दो के मंच पर पहुँचे ।
पार्षद विनोद गोस्वामी धरनार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में डीसी रेल लाइन में ट्रेन चलने की दिशा में सबसे बड़ा बाधक डीजीएमएस के निदेशक डीसी लाइन में रोड़ा बन बने हुए हैं पार्षद विनोद गोस्वामी ने कहा कि डीजीएमएस के निदेशक कान खोलकर सुन ले आप यदि डीसी लाइन चालू कराने में बाधा बने तो आपका खैर नहीं है रेल मंत्रालय का निर्देशन का पालन अक्षर करे नहीं तो जरूरत पड़ी तो आंदोलनकारी आपके खिलाफ न्यायालय का भी दरवाजा भी खटखटाने में पीछे नहीं हटेंगे उन्होंने आंदोलनकारियो को तैयार रहने को कहा और कहा कि डीजीएमएस अगर डीसी लाइन के प्रति थोड़ी सी भी लापरवाही करती है तो उसे डीसी रेल आंदोलनकारी निदेशक को खदेड़ने काम करेंगे। पार्षद गोस्वामी ने कहा कि आंदोलनकारियो को यह पता है कि डीजीएमएस के निदेशक जल्द सेवानिवृत्त हो रहे हैं उससे पहले रेल मंत्रालय के द्वारा दिया गया समय सीमा पर डीसी रेल लाइन पर कार्य कर सकारत्मक रिपोर्ट (एनओसी) देने का काम करें इससे सरकार और कोयलाञ्चल वासियों का हीत होगा।
मौके पर निमाई मुखर्जी, राजेंद्र प्रसाद राजा, डॉ० राम कुमार शर्मा, किशन पंडित, मोहम्मद कमाल, प्रभात केडिया, अजय सिंह, ललित सिंह, शंकर कुमार, मोहम्मद हारून अंसारी परवेज, इकबाल चुन्नु खान, अख्तर हुसैन, विजय गुप्ता, मनोज शर्मा, मोहम्मद डोमा ,मोहम्मद बाबू, मोहम्मद सलीम ,विकास कुमार, सोहेल खान, मोहम्मद इदरीश, जाहिर हुसैन, शौकत खान, रंजीत यादव, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद राजा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

