Site icon Monday Morning News Network

धनबाद – दो बड़े कोयला व्यवसाई के यहाँ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की पड़ी रेड

झारखंड राज्य के दो बड़े कोयला कारोबारी के यहाँ पड़ी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड लगभग तीन करोड़ कैश की हुई जब्ती,

धनबाद – इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने दो बड़े कोयला कारोबारियों से जुड़े चार राज्यों के 56 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। ये कोयला कारोबारी अनिल कुमार अग्रवाल एवं दीपक कुमार पोद्दार हैं।वहीँ
दीपक कुमार पोद्दार का होटल और रिसार्ट का व्यवसाय भी है।
जिन ठिकानों पर छापेमारी चल रही है उनमें अनिल कुमार अग्रवाल से जुड़े 38 व दीपक कुमार पोद्दार से जुड़े कुल 18 ठिकाने शामिल हैं। ये ठिकाने बिहार, झारखंड, कोलकाता और छत्तीसगढ़ में हैं। आयकर विभाग की टीम ने रायपुर, कोलकाता, पुरुलिया, धनबाद, रांची, बोकारो व रामगढ़ में भी दिनभर अपनी
तलाशी अभियान जारी रक्खी जबकि इसी तलाशी में आयकर विभाग को अनिल अग्रवाल ग्रुप के ठिकानों से लगभग तीन करोड़ रुपये से अधिक की नकदी मिली हैं।वहीँ सभी ठिकानों से भारी मात्रा में कोयले की खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किये गए है वहीँ इस मामले में
आयकर विभाग को अनुमान है कि दोनों ही इस बड़े ग्रुप ने भारी मात्रा में इनकम टैक्स की चोरी की है। वहीँ प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है जो की अगले दो से तीन दिनों तक चल सकती हैँ जबकि विभाग के अधिकारी कोयले के स्टाक एवं वैध दस्तावेज का मिलान कर रहे हैं।आयकर विभाग ने हार्डकोक प्लांट, आवास, कोयला डिपो,एवं कार्यालय आदि में तलाशी जारी रखी है। दीपक पोद्दार के धनबाद के जोड़ाफाटक स्थित आवास और कार्यालय,बरवड्डा के जीटी रोड वेडलाक ग्रीन होटल व रिसार्ट, अनिल अग्रवाल के तोपचांची व निरसा के हार्डकोक भट्ठा में भी छापेमारी जारी है।चुकि अभी तक छापेमारी जारी हैँ इसलिए कोई भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अधिकारी कुछ भी मौखिक ब्यान देने को तैयार नहीं हैँ और सभी चुप्पी साधे हुए हैँ

Last updated: जनवरी 18th, 2024 by Arun Kumar