लोयाबाद। धनबाद जिला कॉंग्रेस कमेंटी (विस्थापित एवं पुनर्वास विभाग) ने साहिर खान लोयाबाद पावर हाउस निवासी को संगठन सचिव के पद पर मनोनित किया है। उनकी नियुक्ति पर क्षेत्र के कांगेसियो ने खुशी जाहिर किया है।
विभाग के जिला अध्यक्ष शुभ्र वरण तिवारी ने कहा कि निष्ठा व कर्तव्यशीलता से संगठन को मजबूत बनाये। साथ ही संगठन के मजबूती के लिए ग्रामीण व अन्य क्षेत्रों में नए कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़कर राहुल गाँधी के हाथों को मजबूत बनाये।
Last updated: सितम्बर 2nd, 2020 by