Site icon Monday Morning News Network

धनबाद — देश के कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी का झरिया आगमन के दौरान खबर का संकलन रोके जाने से झरिया के पत्रकार हुए आगबबूला, पत्रकारों ने बी सी सी एल के सी एम डी समेत कुसुंडा के जी एम का पुतला फूँक कर विरोध प्रदर्शन किया

धनबाद — देश के कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी का खबर संकलन के रोके जाने से झरिया के पत्रकारों का फूटा गुस्सा, एना प्रबंधन का पुतला फूँक कर विरोध प्रदर्शन किया,

धनबाद — आज झरिया के एना प्रोजेक्ट में कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के दौरे की खबर का संकलन करने गए पत्रकारों को रोकने का विरोध करते हुए प्रबंधन का पुतला फूंका गया.
झरिया क्षेत्र के विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के संवादाताओं ने बस्ताकोला स्थित एना कोलियरी प्रोजेक्ट ऑफिस कार्यालय के समक्ष जमकर नारे लगाते हुए एना प्रबंधन व बीसीसीएल के जीएम का पुतला फूंका.प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों का कहना था कि वे कोयला मंत्री से मास्टरप्लान की वास्तविक स्थिति, प्रदूषण नियंत्रण संबंधित कई सवाल करना चाहते थे. परंतु एना प्रबंधन द्वारा तैनात सीआईएसएफ जवानों ने पत्रकारों को अंदर जाने से रोक दिया. अन्य क्षेत्र के पत्रकारों द्वारा कोयला मंत्री की खबर का कवरेज किया गया तो फिर झरिया के पत्रकारों साथ भेदभाव क्यों. हालांकि पुतला दहन की जानकारी मिलते ही एना कोलियरी प्रबंधन के अधिकारी अभिषेक सिंह पत्रकारों से मिले और आश्वस्त किया कि इस तरह की गलती आगे से दोहराई नहीं जाएगी.उन्होंने खबर संकलन से रोके जाने पर खेद जताया. पत्रकारों को वार्ता के लिए जल्द बुलाने की बात भी कही. विरोध कर रहे पत्रकारों में शैलेन्द्र जायसवाल, जोगेश सोनी, बबन झा, सतेंद्र चौहान, अजय प्रशाद, रोबिन दत्ता, अंकित झा, वीरेंद्र बर्मन, मनोज शर्मा, सचिन सिंह,अभिमन्यु कुमार, रवींद्र प्रशाद,मनोज साव,सन्नी शर्मा, हरेंद्र चौहान, जॉन मिर्जा, गुड्डू वर्मा, अंकित केशरी, करण कुमार, सुजीत साव , दिलशाद खान आदि मौजूद थे.

संवाददाता, श्रीकांत कुमार की रिपोर्ट,

Last updated: जुलाई 14th, 2023 by Arun Kumar