Site icon Monday Morning News Network

धनबाद – डी सी ट्रैन 10 जनवरी से होगी चालू बाघमारा विधायक ( ढुल्लु महतो )

धनबाद — डीसी ट्रेन 10 जनवरी से होगी शुरू–बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो,

ज्ञात हो कि 15 जून 2017 को पीएमओ कार्यालय से जारी आदेश के बाद डीसी लाइन पर दौड़ने वाली लगभग सभी ट्रेनें बंद कर दी गई थी, तत्पश्चात कतरास वासियों ने इसे केन्द्र सरकार की तुगलक्की फरमान क़रार देते हुए सभी ट्रेनें पुनः परिचालन करने के लिए कई वर्षों तक धरना प्रदर्शन करते रहे पर सभी प्रयास निरर्थक रहा। वहीँ गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं बाघमारा भाजपा विधायक ढुल्लू महतो का प्रयास निरंतर जारी रहा जिसके परिणाम स्वरूप समय-समय पर डीसी लाइन से ट्रेनों का परिचालन और कतरास में ठहराव शुरू हो गई। कतरास कोयलांचल वासियों का लाइफ लाइन कहीं जाने वाले डीसी ट्रेन का सपना अंततः 10 जनवरी 2024 को पूरी हो जाएगी। डीसी ट्रेन की परिचालन को लेकर आज कतरास स्टेशन पर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने एक प्रेस वार्ता कर हेमंत सरकार की जमकर आलोचना की। विधायक ने कहा हेमंत सरकार को कोयला चोरी करवाने से फुर्सत कहां है कि वह जन समस्याओं पर ध्यान दें। विधायक ने कहा 10 जनवरी 2024 को धनबाद चंद्रपुरा के लिए दो डीसी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगी ,और धनबाद रांची की डीसी ट्रेन कुछ ही दिनों बाद शुरू करवा दी जाएगी।वहीँ इस घोषणा से कतरास के कोयलाँचल वासियों में खुशी की नई लहर है और लोग विधायक ढुल्लु महतो के प्रयास की सराहना भी कर रहे है

Last updated: दिसम्बर 28th, 2023 by Arun Kumar