Site icon Monday Morning News Network

धनबाद डकैती और लूटकांड में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार एस एस पी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

धनबाद,डकैती और लूट कांड में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार धनबाद एस एस पी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी,

धनबाद पुलिस के गिरफ्त में आए दो अपराधी मकबूल अंसारी और अकबूल अंसारी को गिरफ्तार करने में धनबाद पुलिस से सफलता पाई हैँ जिसपर की पहले के डकैती व लूटकांड के सात अलग – अलग मामलों का खुलासा पुलिस ने किया वहीँ एसएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया और बताया कि पिछले दिनों आठ अगस्त को टुंडी में मिडलेंड माइक्रो फिन लिमिटेड के सेंटर ऑफिसर के साथ लुटपाट का प्रयास अपराधियों के द्वारा किया गया था। जो की गांव के लोगों और पुलिस की सक्रियता के कारण अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नही हो सके।और पुलिस गिरफ्त में आए अपराधियों से पूछताछ में पूर्व के सात अलग अलग कांड जिनमे टुंडी थाना क्षेत्र में घटित तीन,बरवड्डा थाना में एक, एमपीएल ओपी क्षेत्र में दो और राजगंज थाना क्षेत्र में एक आपराधिक घटना का उदभेदन पुलिस के द्वारा किया गया।वहीँ
अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, पांच गोली, एक मोबाईल और लुटकांड में प्रयुक्त बाईक बरामद की गई है.मिडलेंड माइक्रो फिन लिमिटेड के सेंटर ऑफिसर के साथ लुटपाट के प्रयास की घटना पिछले आठ अगस्त की है.जबकि सेंटर ऑफिसर मनियाडीह से महिला समूह से पूर्व में प्रदत्त मासिक किश्त की राशि बाबन हजार रू कलेक्शन करके अपने शाखा मोटरसाईकिल से लौट रहे थे। तभी दो बाईक पर पांच अपराधियों ने वादी का पीछा करके उन्हें रोकवाया और पिस्टल का भय दिखाकर उनसे पैसे लूटने का प्रयास किया जिसपर वादी हेलमेट से एक अपराधी को धक्का देकर शोर मचाते हुए गांव की तरफ भाग निकले।इधर अपराधी भी उनका पीछा किया। इसी दौरान पुलिस को भी सूचना मिल चुकी थी,जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण और पुलिस की सक्रियता से उपरोक्त दोनों अपराधी पकड़े गए जबकि शेष तीन अपराधी भागने में सफल रहे। पुलिस उन बाकी अपराधियों की तलाश कर रही है और जल्द ही वे सभी पुलिस की गिरफ्त में होंगे,

संवाददाता, श्रवण कुमार की रिपोर्ट

Last updated: अगस्त 10th, 2023 by Arun Kumar