Site icon Monday Morning News Network

धनबाद,सी आई एस एफ से हथियार छीनने के क्रम में चली गोली जिसमें चार लोगों की हुई मौत, सी आई एस एफ के डी आई जी विनय काजला ने प्रेस वार्ता के दौरान ये बातें कहीं

सी आई एस एफ से हथियार की छीना झपटी में छह लोगों को लगी गोली, जिसमें चार की हुई मौके पर मौत और दो हुए घायल,डीआईजी सी आई एस एफ,विनय काजला..

धनबाद,बाघमारा में बीसीसीएल के बेनीडीह रेलवे साइडिंग के पास बीती रात गोली लगने से चार लोगों की हुई मौत के मामले में सीआईएसएफ का कहना है कि उग्र हमलावरों के द्वारा छीना झपटी किए जाने के क्रम में गोली चल गई, जिसमे चार की मौत हो गई और दो जख्मी हो गए हैं। सीआईएसएफ की मानें तो हमलावरों के तरफ से गोली नही चलाई गई थी।
घटना स्थल पर पहुंचे सीआईएसएफ के डीआईजी विनय काजला ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पूरे मामले की जांच होगी, साथ ही सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कैसे हो, इसपर भी आगे विचार किया जाएगा। वहीँ विनय काजला ने घटना के बारे में बताया कि उनकी पेट्रोलिंग पार्टी रेलवे साइडिंग के तरफ जा रहा था, रास्ते में चार पांच मोटर साइकिल पर लोग चोरी का कोयला ले जाते दिखे, जिसे पेट्रोलिंग पार्टी ने ललकारा तो वह बाइक छोड़ भाग खड़े हुए उसके बाद पेट्रोलिंग पार्टी साइडिंग के तरफ चली गई, वहां सब कुछ सामान्य था। साइडिंग से लौटते वक्त सीआईएसएफ ने देखा कि चालीस पचास बाइक पर लगभग एक सौ आदमी घातक हथियार के साथ रास्ता अवरुद्ध कर खड़े हैं।डीआईजी विनय काजला ने कहा कि हमलावरों ने पेट्रोलिंग पार्टी के प्रभारी को गाड़ी से खींचकर उतार लिया और घसीटते हुए ले गए। इधर कुछ हमलावर गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे। गाड़ी में फंसे जवानों को अपनी जान और हथियार की चिंता होने लगी। हमलावरों के द्वारा छीना झपटी किए जाने के क्रम में गोली चल गई। जिसमे चार लोगों की मौत हो गई और दो जख्मी हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर साइडिंग पर तैनात जवान जब घटना स्थल की ओर दौड़े तो हमलावर वहां से भाग खड़े हुए।वहीँ विनय काजला ने बताया कि सीआईएसएफ के दो जवान जख्मी हुए हैं, वह अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच होगी और आगे शुरक्षा कैसे हो इसपर आगे विचार विमर्श कर रणनीति तैयार की जाएगी

Last updated: नवम्बर 20th, 2022 by Arun Kumar