चिरकुंडा के बराकर नदी के रास्ते हो रही हैँ गौ तस्करी, झारखंड से पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा हैँ गौ तस्करी कर,
धनबाद के निरसा झारखंड के पश्चिम बंगाल सीमा क्षेत्र चिरकुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इन दिनों बड़े पैमाने पर गौ तस्करी जोर शोर से किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौ तस्करी का पूरा खेल स्थानीय पुलिस के सांठगांठ से किया जा रहा है। नदी द्वारा नए रास्तों को अपना जरिया बनाते हुए तस्करी दिन के उजालों में डंके की चोट पर हो रही है। मंगलवार सुबह तक़रीबन 6 बजे कुमारधुबी कोलियरी के बराकर नदी के तट पर पिकअप वैन से क़रीब 10 गौ को उतारा गया। जिसके बाद पशुओं को पैदल और बछड़े को कंधो पर लाद कर बरकार नदी के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया गया। यह पूरा नजारा स्थानीय लोगों ने देखा । उनका कहना है कि यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा है। लोगों का कहना है कि बिहार व यूपी से प्रत्येक दिन मवेशी आते हैं जिसे मैथन थाना क्षेत्र के संजय चौक के समीप खटालो में मवेशियों को रक्खा जाता हैँ । जहां से आगे की रणनीति तैयार कर मैथन और चिरकुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नदी के रास्ते बंगाल भेजा जाता है। जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन बरकार नदी के कुमारधुबी कोलियरी घाट से 5 से 6 पिकअप वैन पशुओं को लोड कर आते है और उसे नदी के रास्ते पं बंगाल भेजा जाता है। हालांकि इस मामले में चिरकुंडा पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है यदि ऐसा मामला है तो तस्करों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
झारखंड के रास्ते बंगाल पशुओं को भेजा जा रहा है मुख्य मार्ग से पशु तस्करी पर हुई रोक के बावजूद भी पशु तस्कर चुप नहीं बैठे हैं और नए रास्ते यानि बराकर नदी मार्ग से पशुओं को तैराकर तथा पशु के बच्चों को कंधे पर लादकर नदी पार करा कर पशुओं को पश्चिम बंगाल ले जाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।मंगलवार के दिन सुबह 6 बजे कुमारधुबी कोलियरी के बराकर नदी के तट पर पिकअप वेन से करीब 10 गाय लोड कर तस्करों द्वारा नदी के किनारे उतारा और उसके बाद पशुओं को पैदल नदी पार करा कर पश्चिम बंगाल के बराकर की तरफ ले गया। गौ तस्कर अपने कार्य निर्भय होकर करते रहते हैं।
तस्कर अपने साथ छोटे छोटे मवेशी के बच्चो को भी लाते हैं ताकि लोग दुधारू पशु समझकर किसी प्रकार का रोक टोक न करे और बच्चो को दिखाकर तस्कर मवेशियो को नदी पार कराया जाता है यह सिलसिला प्रत्येक दिन का है। बिहार व युपी से प्रत्येक दिन मवेशी आते है और मैथन थाना क्षेत्र मे संजय चौक के समिप खटाल में मवेशियो का पडाव होता है और वहां से रणनीति बनती है मैथन थाना व चिरकुंडा थाना को सेट कर मवेशियो को नदी के रास्ते से बंगाल भेजा जाता है।इस संबध मे चिरकुंडा थाना के इंस्पेक्टर का कहना है कि यह विषय मेरे संज्ञान मे नही था यदि ऐसी बात है तो जल्द ही पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी अब इस मामले को लेकर आलाअधिकारी स्वयं संज्ञान लें और इन गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करें जिससे की यह गोरखधनधा बंद हो सके,