Site icon Monday Morning News Network

मालगाड़ी के तीन डब्बे बेपटरी होने से घंटों धनबाद-चंद्रपूरा रेलवे लाइन कानॉर्थलाइन बाधित

बाँसजोड़ा रेलवे साइडिंग से कोयला लोड कर निकल रही मालगाड़ी के तीन डब्बे बेपटरी हो गए । मालगाड़ी बाँसजोड़ा कोलियरी साइडिंग से कोयला लोड कर मिजिया (पश्चिम बंगाल) जा रही थी ।

घटना शनिवार की सुबह 10:50 की बताई जाती है ।मालगाड़ी बेपटरी होने से धनबाद-चंद्रपूरा रेलवे लाइन कानॉर्थलाइन बाधित हो गया । हालाँकि घटना में जान माल को कोई नुकसान नहीं पहुँचा है ।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मालगाड़ी बाँसजोड़ा कोलियरी साइडिंग से कोयला लोड कर निकल रही थी । इसी क्रम में बैंक करने के दौरान पोल संख्या बीजेई 1009 से डीके-8 24 के बीच मालगाड़ी के तीन डब्बे संख्या 42981 ,95430 ,96284 बेपटरी हो गए ।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के पदाधिकारी व कर्मी मौके पर पहुँचे और मालगाड़ी को पुनः पटरी पर लाने में जुट गए । मौके पर उपस्थित रेलवे अधिकारियों ने कहा कि संभवतः पटरी पर कोई पत्थर आ जाने के कारण घटना घटी है, घटना की पूरी जाँच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है ।

घटना की खबर पाकर बीसीसीएल के अधिकारी भी मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया । काफी मशक्कत के बाद करीब सात घंटे बाद मालगाड़ी के डब्बो को एक एक कर पटरी पर लाया गया जिसके बाद उस रेल लाइन पर आवागमन सुचारु रूप से शुरू हो सका।

मौके पर रेलवे के सीनियर डीएमई हरीश भट्ट, एईएम शत्रुधन प्रसाद, एएसटीई सर्वेस कुमार आदि उपस्थित थे ।बीसीसीएल की ओर से सिजुआ एरिया के महाप्रबंधक ए द्विवेदी, सेल्स अफसर एस के दास, बाँसजोड़ा कोलियरी प्रबंधक काजल सरकार, तेतुलमारी कोलियरी प्रबंधक टी पासवान आदि भी मौजूद थे ।

Last updated: नवम्बर 3rd, 2019 by Pappu Ahmad