धनबाद के केंदुआ पुलिस टीम के द्वारा सोना, चांदी लूट के मामले में पाँच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया हैँ ज्ञात हो कि धनबाद के गोधर पुल के निकट थोक सर्राफा व्यवसायी से पांच किलो चांदी की जेवरात लूट के मामले में पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है।जिसमें की
पुलिस की टीम ने कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनके पास बाइक,ढाई किलो चांदी,और एक देश पिस्टल की भी बरामदगी की गई हैँ
केंदुआ के थाना प्रभारी थानेदार सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई की गई हैँ वहीँ लूट का माल खरीदने वाला जेवर व्यवसायी गणेश साव समेत चार अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। जिसमें रिंकू भुइयां, दीपक कुमार, सूरज यादव, एवं राहुल रवानी है।वहीँ गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया हैँ जबकि सिटी एसपी ने सभी सर्राफा व्यवपारियों से यह अनुरोध किया हैँ कि किसी भी परिस्थिति में वह चोरी का माल ना खरीदें और जैसे ही कोई व्यक्ति चोरी का सामान बेचने आए तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें,ताकि इस तरह के वारदात करने वाले लोगों पर अंकुश लगाया जा सके और उसे पकड़ा जा सके वहीँ इस प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप एस पी धनबाद अजीत कुमार,थानेदार सुरेंद्र कुमार समेत कई पुलिस वाले मौजूद थे,