Site icon Monday Morning News Network

धनबाद में औद्योगिक वातावरण तैयार करने के उद्देश्य से चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स की ओर से संगोष्ठी

धनबाद। फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स की ओर से 10 जनवरी को न्यू टाउन हॉल में प्रस्तावित चैम्बर का प्रयास, धनबाद का विकास विषय पर संगोष्ठी में जिले भर से चैम्बर के 2000 प्रतिनिधि भाग लेंगे। अबतक 1350 प्रतिनिधि रजिस्ट्रेशन करा चुके है।

धनबाद में औद्योगिक वातावरण तैयार करना संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य है।

जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने रविवार को रांगाटाँड़ में फेडरेशन द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि धनबाद में औद्योगिक वातावरण तैयार करना संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य है । उन्होंने कहा कि झारखंण्ड में औद्योगिक विकास की बात जरूर हो रही है जबकि धनबाद इससे अछूता है। झारखंण्ड में कभी औद्योगिकीकरण की बात हुआ करती थी तो वह धनबाद ही था। जहाँ एफसीआई, बीसीसीएल, डीवीसी अस्तित्व में आया। आज एफसीआई बंद है। बीसीसीएल की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है। बिजली के मामले में झारखंण्ड डीवीसी पर निर्भर है। यहाँ की जनता को बिजली कितना मिल रही इससे कोई भी अनभिज्ञ नहीं है। संगोष्ठी के माध्यम से व्यवसाय जगत को चुस्त दुरुस्त बनाने का प्रयास होगा। उन्होंने बताया संगोष्ठी सुबह साढ़े दस बजे शुरू होगी। जिले के उपायुक्त, एसएसपी रहेंगे। शाम छह बजे तक संगोष्ठी चलेगी। दोपहर में भोजन हेतु एक घण्टे के लिए कार्यक्रम को विराम दिया जायेगा। कार्यक्रम में जीटा, आईएमए, इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन को आमंत्रित किया गया है।

Last updated: जनवरी 6th, 2019 by Pappu Ahmad