
धनबाद — मोस्ट वांटेड अपराधी प्रिंस खान के वासेपुर घर को कुर्की करने धनबाद के कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने कुर्की की तैयारी जे सी बी मशीन लेकर पहुँची ,भारी संख्या में पुलिस को देख पुरे वासेपुर इलाके में हड़कंप मच गई है. पुलिस से पंगा लेना अब प्रिंस को काफी भारी पड़ने वाला है.आज के कुर्की से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बहुत जल्द धनबाद पुलिस प्रिंस खान को पाताल से भी ढूढ़ निकालेगी.वहीँ कुर्की करने गई पुलिस टीम ने प्रिंस खान के घर का दरवाजा खिड़की तोड़कर बाहर निकाला. मौके पर उपस्थित बैंक मोड़ थानेदार प्रभात रंजन मुस्तैदी से लगे रहे वहीँ थाना प्रभारी ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर कुर्की किया जा रहा हैँ जबकि पुरे वासेपुर क्षेत्र में इस जे सी बी मशीन को देखकर आम लोगों के मन में योगी बाबा का बुलडोजर का अहसास अवश्य हो गया हैँ क्योंकि इसी तरह पुरे उत्तरप्रदेश में योगी बाबा का बुलडोजर अपराधियों के घर पर गरजता हैँ जिसकी एक बानगी आज धनबाद के झारखण्ड में भी देखने को मिल रही हैँ

