Site icon Monday Morning News Network

चोरों-बदमासों -रंगदारों के लिए चारागाह बना धनबाद, बाघमारा स्थित बरोरा क्षेत्र के दामोदा में चली गोली

धनबाद । बीसीसीएल के बरोरा क्षेत्र की दामोदा कोलियरी के घुटवे पैच में आज सुबह गोली चलने से सनसनी फैल गई। यह इलाका धनबाद से सटे बोकारो जिले के अंतर्गत आता है। इस घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुँचा है। समझा जा सकता है कि आतंक फैलाने के लिए कोलियरी क्षेत्रों और कोयला व्यापार को नुकसान पहुँचाया जा रहा है। जैसा कि इधर कुछ समय से खबरें आ रही हैं यहाँ भी अमन सिंह का नाम लेकर पत्र छोड़ा गया है । हर जगह अमन और छोटू के नाम आ रहे हैं।

अभी हाल ही में कतरास में कोयला कारोबारी संजय लोयलका के आवास के बाहर बम फेंका गया था। इसी गिरोह के नाम का इस्तेमाल हुआ है। वासेपुर के जमीन कारोबारी लाला खान की तरह मारने की धमकी दी जा रही है। धनबाद-बोकारो झारखण्ड की आर्थिक राजधानी की तरह है। यहाँ का रेलवे भी देश में सर्वाधिक राजस्व देता है। कोयलाञ्चल की स्थिति पहले से खराब है। बीसीसीएल का प्रोडक्शन ग्राफ गिर गया है आउटसोर्सिंग पैच नेता-रंगदार के लिए चारागाह बन गए हैं। सरकार और प्रशासन को समय रहते पूरे मामले को खंगालना चाहिए कि वास्तव में किसी गिरोह का हाथ है या कोई साज़िश है।

Last updated: जून 29th, 2021 by Arun Kumar