घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ लग गई। आनन-फानन में दबे लोगों को बाहर निकाला गया। वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगो को भौंरा बीसीसीएल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक की मौत की पुष्टि कर दी। जबकि एक को धनबाद एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया, जहां ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही दूसरे ने भी दम तोड़ दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में अभी तक तीन की हुई है मौत
घटना में मृतक पवन समेत तीन लोगों की मौत की सूचना है, जबकि दो के मौत की पुष्टि हो चुकी है। चार लोग गंभीर रूप से जख्मी है। घटना के घंटो बाद भी बीसीसीएल इजे एरिया प्रबंधन व भौंरा पुलिस घटना स्थल पर नही पहुंची है। आउटसोर्सिंग परियोजना में खुलेआम कोयला तस्कर के शह पर कोयला चोर अवैध खनन करते हैं। इस बात की जानकारी बीसीसीएल अधिकारियों, बीसीसीएल के निजी आंतरिक सुरक्षा बल, सीआईएसएफ, भौंरा पुलिस को भी है, बावजूद इस पर कोई रोक नही लगाया जा सका हैँ तभी इतनी बड़ी दुर्घटना घटी हैँ
वहीं, कोयला उत्खनन के दौरान शुक्रवार को हादसा हुआ, जिसमें सभी कोयले के चाल (ढेर) में दब गए। जिसकी सूचना पर कोयला चारों के परिजन मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में किसी प्रकार दबे लोगों को बाहर निकाला गया। फिर कंधे से नीचे लाकर किसी प्रकार भौंरा अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच में चिकित्सकों ने पवन को मृत घोषित कर दिया, जबकि जीतेन्द्र को धनबाद के एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया, जहां रास्ते मे ही जितेंद्र ने दम तोड़ दिया।वहीं अवैध खनन में मृत जितेंद्र यादव के परिजनों ने शव को भौंरा इजे एरिया महाप्रबंधक कार्यालय समक्ष रखकर मुआवजे की मांग को लेकर गेट जाम कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक आंदोलन जारी है। फिलहाल प्रबंधन कुछ भी कहने से बच रही है।जबकि धनबाद का पूरा जिला प्रशासन इस घटना पर नजर बनाये हुए हैँ,
संवाददाता श्रीकांत कुमार की रिपोर्ट