Site icon Monday Morning News Network

धनबाद,बी सी सी एल बाघमारा ब्लॉक टू के कार्मिक प्रबंधक रत्नाकर मल्लिक को घुस लेते सीबीआई की टीम ने किया गिरफ्तार

धनबाद के बाघमारा में बी सी सी एल ब्लॉक टू के कार्मिक प्रबंधक रत्नाकर मल्लिक को CBI ने किया गिरफ्तार,

धनबाद, बाघमारा बीसीसीएल के ब्लॉक टू के क्षेत्रीय कार्यालय में CBI की टीम ने बुधवार को लगभग तीन बजे अपनी पूरी टीम के साथ छापेमारी की इस टीम में CBI के करीब आधा दर्जन से अधिक सदस्य इस कार्रवाई के लिए पहुंचे थे CBI की टीम कार्मिक विभाग असैनिक भवन में कागजातों की जांच कर कार्मिक प्रबंधक रत्नाकर मल्लिक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता सतीश सिन्हा की कंप्लेन पर सीबीआई ने कार्मिक प्रबंधक रत्नाकर मल्लिक को दबोचा है। हालांकि इस संबंध में CBI अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है वहीं पिछले चार घण्टे से भी अधिक समय से CBI की टीम कार्मिक प्रबंधक से पूछताछ कर रही थी साथ ही सीबीआई टीम ब्लॉक दो के एजीएम एसबी कुमार, भूसंपदा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, एपीएम के चालक शमसुर अंसारी, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रजापति सहित अन्य लोगों से गहन पूछताछ की। सीबीआई द्वारा की गई उक्त करवाई के बाद से ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय के अलावे एरिया वन में कार्यरत भ्रष्ट अधिकारियों के बीच खलबली मच गई है ब्लॉक दो के कार्यालय में हुई इस कार्रवाई का असर बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय में भी देखने को मिला। एक तरफ जहां ब्लॉक दो क्षेत्र के अन्य अधिकारी सूचना पाते ही अपने अपने घरों को छोड़ बाहर घूमने निकल गए। वहीं बरोरा एरिया के कई पदाधिकारी दोपहर बाद अपने कार्यालय में पहुंचे ही नही थे जबकि बाकी दिनों में एरिया कार्यालय में दोपहर बाद ठेकेदारों का जमावड़ा लग जाता था, लेकिन आज आज CBI की दस्तक के बाद ठेकेदार बाहर से ही इस कार्रवाई का जायजा लेते दिखे जबकि सी बी आई की इस कार्रवाई के बाद बी सी सी एल के अधिकारीयों में हड़कंप मचा हुआ हैं

Last updated: मार्च 2nd, 2023 by Arun Kumar