धनबाद,बार एसोसिएशन का आज हुआ चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ चुनाव,
धनबाद,आज बार असोसिएशन वोटिंग में अधिवक्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पचासी परसेंट वोटिंग की गई सभी कैंडिडेट अपने जीत के प्रति आश्वस्त हैं वहीं दूसरी और कल शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे से गिनती शुरू होगी शाम तक किसकी जीत हुई है किसकी हार पता चल जाएगा चुनाव ऑब्जर्वर बार एसोसिएशन के वरीय अधिवक्ता देवी सरन सिन्हा ने बताया कि कल शाम तक रिजल्ट आ जाएगा शान्ति पूर्ण माहौल में वोटिंग हुई है पचासी परसेंट वोटिंग की गई वहीँ इस चुनाव में कइयों की प्रतिष्ठा भी दाँव पर लगी हुई हैँ जबकि सभी प्रत्याशी इस चुनाव में अपनी जीत के प्रति आश्वास्त हैँ
संवाददाता, चेतनारायण कुमार की रिपोर्ट
Last updated: जून 8th, 2023 by