Site icon Monday Morning News Network

धनबाद,बाघमारा के मुराईडीह कोलयरी में वर्चस्व को लेकर ढुल्लु महतो और कन्हाई समर्थको के बीच हुई गोलीबारी और बमबाजी बरोरा थाना की पुलिस ने संभाला मोर्चा और दोनों गुटों को खदेड़ा

कतरास के मुराईडीह कोलियरी में ढुल्लू महतो और कन्हाई समर्थक के बीच जमकर फायरिंग, एक दूसरे पर बम फेकें गए एवं दोनों गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट,
वर्चस्व को लेकर दोनों गुट फिर आमने-सामने, बाइक क्षतिग्रस्त, तीन खोखा बरामद,दहशत
वहीँ घटनास्थल पर जांच करने पहुंची बरोरा थाना पुलिस एवं लोगों की भारी भीड़ जुटी

धनबाद के बाघमारा,बीसीसीएल क्षेत्र एक के अंतर्गत बारोरा मुराईडीह कोलियरी में आज सुबह करीब 11 बजे गोली व बमों के धमाकों से दहल उठी. कोलियरी में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के समथर्कों और कन्हाई चौहान गुट के बीच जमकर गोलीबारी हुई. इसमें एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. बरोरा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात की. तीन खोखा बरामद किया है. दोनों गुटों के बीच पिछले एक सप्ताह से तनातनी चल रही थी. कुछ दिन पहले दोनों पक्षों में जमकर मारपीट व पत्थरबाजी भी हुई थी. इसी की प्रतिक्रिया स्वरूप यह घटना घटी है. घटना के बाद से कोलियरी में दहशत का माहौल वयाप्त हैँ वहीँ बरोरा थाना प्रभारी नीरज कुमार ने कोलयरी में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी होने की बात स्वीकार की है और कहा हैं कि घटना में जो भी लोग शामिल हैं, उनकी पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पिछली बार भी यहां मारपीट की घटना हुई थी. दोषियों को चिह्नित कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा,जबकि ढुल्लू गुट के नागेन्द्र ने कहा कि खेत में कूद कर बचाई हैं अपनी जान
ढुल्लू महतो गुट के नागेन्द्र प्रजापति ने आरोप लगाया कि कन्हाई चौहान के समर्थक शंकर चौहान, सोनी चौहान और उनके साथियों ने उसे निशाना बनाकर अंधाधुंध बमबजी और गोलीबारी की और मौके से भाग निकले. उसने खेत मे कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. कन्हाई चौहान के लोग कोलियरी को बन्द करवाना चाहते है. ढुलू महतो मजदूरों के हित में काम कर रहे हैं. कन्हाई चौहान को यह रास नहीं आ रहा है और वे लोग कई तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाकर माहौल को खराब करने पर तुले हुए हैं वहीँ कई थाने की टीम मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई थी

Last updated: सितम्बर 23rd, 2022 by Arun Kumar