Site icon Monday Morning News Network

धनबाद – अवैध कोयला तस्करों को संरक्षण देने के आरोप में तेतुलमारी थानेदार निलंबित किए गए एस एस पी एच पी जनार्दनन ने की कार्रवाई

धनबाद — अवैध कोयला कारोबारियों को संरक्षण देने के आरोप में तेतुलमारी थानेदार सस्पेंड किए गए, नये एस एस पी एच पी जनार्दनन ने की कार्रवाई,

मवेशी तस्करों से सांठगांठ की शिकायत पर मैथन थानेदार भी लाइन हाजिर हुए,

धनबाद के नए एसएसपी एचपी जनार्दन ने कार्य संभालने के छठवें दिन जिले के दो थानेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया हैँ,एसएसपी ने कोयला तस्करों को संरक्षण देने और अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के आरोप में तेतुलामारी थाना प्रभारी रोशन कुमार को सस्पेंड कर दिया है.जबकि मवेशी तस्करों से सांठगांठ रखने और मदद पहुंचाने के आरोप में मैथन थानेदार विकास कुमार यादव को लाइन हाजिर किया गया है. एसएसपी की इस कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमे में चर्चा जोरों पर है. एसएसपी एचपी जनार्दन को मैथन थानेदार विकास कुमार यादव की पशु तस्करों के सिंडिकेट से सांठगांठ कर उन्हें खुलेआम मदद पहुंचाने की शिकायत मिली थी. बताया जाता है कि निरसा के शमशाद खान नामक गो तस्कर के सिस्टम से बाहर जो भी इस धंधे में हाथ डालता था, उसकी गाड़ी को शमशाद मैथन थानेदार से पकड़वा देता था. इसी के तहत मैथन थानेदार ने शुक्रवार की सुबह मवेशियों से लदे एक कंटेनर को पकड़ा था. जब इसकी शिकायत एसएसपी को मिली, तो उन्होंने ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी से जांच कराई. ग्रामीण एसपी चौधरी शुक्रवार की शाम मैथन थाना पहुंचे और मामले की जांच की. बताया जाता है कि ग्रामीण एसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर मैथन थानेदार पर एसएसपी ने कारवाई की है. वहीं, तेतुलामारी थानेदार को कथित जासूस से सांठगांठ कर इलाके में अवैध कोयला कारोबारियों को संरक्षण देने और बीते दिनों भारी मात्रा अवैध कोयला तेतुलमारी में पकड़े जाने पर सस्पेंड किया गया है.ज्ञात हो कि गुरुवार की देर रात तेतुलामारी थाना क्षेत्र के गंडुआ में अवैध कोयला डिपो पर छापामारी कर भारी मात्रा में चोरी का कोयला लदे तीन ट्रक सहित तीन तस्करों को पकड़ा गया था.वहीँ नये आए हुए एस एस पी ने सभी थानेदारों को आगामी एक साल का टास्क दे दिया हैँ और सबों को आगाह किया हैँ कि सभी थानेदार अपने अपने कार्य में लापरवाही ना करें और अपनी ड्यूटी सही तरीके से करें

Last updated: जनवरी 7th, 2024 by Arun Kumar