धनबाद असर्फी अस्पताल में डॉक्टर, अस्पताल प्रबंधक एवं मरीज के परिजनों के बीच में घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा इस मामले में हमारे सहयोगी ने बताया कि कंदरा निवासी बिंदु देवी को ब्रेन हेमरेज हुआ था जिसको कि 9 दिसंबर को परिवार के सदस्यों ने असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया जिसके ऊपरांत उसका इलाज शुरू किया गया, और 11 दिसंबर को असर्फी प्रबंधक के तरफ से बिंदु देवी को मिर्त घोषित कर व मिर्त्यु प्रमाण पत्र देकर शव को परिवार को सौंपा दिया गया तत्पश्चात परिवार के सदस्यों कि ओर से चिकित्सक को बिंदु देवी के नब्ज़ और दिल कि धड़कन चल रही है के बारे में बोला गया और काफी हंगामा परिवार के द्वारा किया गया।
हंगामे कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस आई और जाँच के ऊपरांत बिंदु देवी को एस एन सी एम एच धनबाद में भर्ती करवाया गया डॉक्टर व असर्फी प्रबंधक मौके से फरार हो गए एवं समाचार लिखे जाने तक पुलिसिया अनुसन्धान जारी थी और परिवार के सदस्य असर्फी प्रबंधक एवं डॉक्टर पर पैसा लेकर इलाज में लापरवाही का घोर इल्जाम लगा रहे थे प्रथम दीर्स्टिया यह मामला इलाज में लापरवाही का ही लग रहा है और भी कई पहले के भी मामले में असर्फी प्रबंधक व डॉक्टर पर कई तरह के इल्जाम लग चुका है अब मामला पुलिस प्रशासन के हाथ में है कि वो जाँच में किया करते है।