धनसार मोड़ के गुंजन ज्वेलर्स से लुटेरों ने जेवरात बैग में भरे और चलते बने जाते जाते फायरिंग भी किए एक घायल,
धनबाद, धनसार थाना क्षेत्र के गुंजन ज्वेलर्स से आज शाम सात बजे अपराधियों ने हथियार के बल पर लाखों रुपए के जेवरात लूट लिए. इस दौरान तीन राउंड फायरिंग भी की . फायरिंग में दुकान मालिक रघुवीर गोयल के पुत्र अर्चित गोयल के हाथ को छूते हुए गोली निकल गई.जानकारी के अनुसार लुटेरे चार की संख्या में थे. वे स्कॉर्पियो पर आए थे. दो अपराधी दुकान के अंदर घुसे. दुकान में मालिक के दो पुत्र और दो कर्मी थे. अंदर घुस कर दो राउंड फायरिंग की गई. तोड़फोड़ करते हुए सोने के जेवर को बैग में भर लिया. साथ ही मोबाइल छीनते हुए दुकान से निकले. स्कॉर्पियो में बैठ कर झरिया की और फरार हो गए.इधर, धनबाद पुलिस घटना के बाद बैंक मोड़ के चारों ओर घेराबंदी कर वाहन जांच कर रही है. सूचना मिलते ही चेतन गोयनका सहित कई व्यापारी मौके पर पहुंचे. बताया गया है कि दुकान के मालिक रघुवीर गोयल उस समय नहीं थे. धनबाद सहित पूरे राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है. दिनदहाड़े इस तरह से लूट की घटना का हो जाना अपराधियों के मनोबल को दर्शाता हैँ कि अपराधी बेलगाम हो गए हैँ और उसके मन में क़ानून का कोई भी भय नहीं हैँ वहीँ घटना के पश्चात् पुलिस अपराधियों के धर पकड़ में जुट गई हैँ