मानवाधिकार सहायता संघ अंतर्राष्ट्रीय के तरफ से 24000 रुपए की सहयोग राशि प्रदान करके उनके स्वास्थ्य चिंता जताते हुए भगवान से जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना संघ के द्वारा की गई । उपस्थित गणमान्य और संचालन कर्ता संघ के धनबाद जिला सचिव अरुण सिंह के नेतृत्व में हुई जबकि संघ के धनबाद जिला अध्यक्ष मनोज कुमार दास, जिला उपाध्यक्ष नितेश कुमार, धनबाद जिला सचिव अरुण सिंह, धनबाद जिला प्रवक्ता आशीष कुमार सिंह धनबाद जिला कोषाध्यक्ष कृष्णा हरि और झरिया नगर अध्यक्ष उपाध्यक्ष सूरज कुमार
महिला प्रकोष्ठ की धनबाद जिला महामंत्री मनीषा सिंह, धनबाद जिला सचिव एवं प्रवक्ता महिला सिमरन सिंह, प्रखंड अध्यक्ष चिरकुंडा महिला प्रकोष्ठ छाया देवी आदि उपस्थित थी
विपिन पासवान, ज्वाला, राजेंद्र, झा बाबा, प्रकाश, कैलाश, संजय, सूरज सिंह, रवींद्र यादव, जयकांत, कशीदा, बिनोद, अखिल, विशाल बौरी, प्रणब मित्रा, आर्यन, बिर्जेश, संदीप श्रीवास्तव, सुखदेव हांडी, सूरज साव, अनित सिंह, पप्पू बहादुर, अमर नाथ, धर्मेंद्र पासवान, प्रकाश स्टोर सतीश, बिरजेश सिंह, अरुण कुमार इनलोगों का महत्पूर्ण योगदान संघ की ओर से राशि देने में प्रदान की गई इस विकट परिस्थिति में यह सहयोग राशि विकास सिन्हा के परिजनों को मिलने से उन्होंने व उनके परिवार ने मानवाधिकार सहायता संघ को आभार प्रकट किया हैँ
संवाददाता, अरुण सिंह की रिपोर्ट