Site icon Monday Morning News Network

धनबाद,आज कोयलाँचल पत्रकार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल धनबाद के एस एस पी संजीव कुमार से मुलाक़ात कर भागाबाँध के थाना प्रभारी राजीव कुमार तुरी के खिलाफ एस एस पी को एक ज्ञापन सौंपा

झरिया, धनबाद आज कोयलांचल पत्रकार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष मो. मुख्तार अहमद एवं संघ के महामंत्री राहुल मिश्रा के नेतृत्व में धनबाद एसएसपी संजीव कुमार से मुलाक़ात किए और एस एस पी संजीव कुमार को भेंट स्वरूप गुलदस्ता देकर नववर्ष की बधाई भी दिए और साथ ही भागाबांध ओपी प्रभारी राजीव कुमार तुरी के द्वारा किसी द्वेष की भावना को लेकर संघ के सदस्य व पत्रकार कार्तिक वर्मा एवं उनके परिजनों पर झूठे मुकदमे में नामजद कर फंसाने के मामले को लेकर विस्तार स्वरूप एस एस पी को बतलाया वहीँ इस मामले को लेकर कोयलाँचल पत्रकार संघ के द्वारा धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार को एक ज्ञापन सौंप कर न्यायोचित जाँच की माँग भी की गई
वहीँ उक्त मामले को लेकर धनबाद एसएसपी ने सभी पत्रकार बन्धुओं को आश्वस्त किया कि पत्रकार बंधु निर्भीक होकर अपना कार्य करे। बिना जाँच के कोई भी ओपी प्रभारी किसी पर भी मुकदमा दायर नही कर सकता जबकि तत्काल उक्त मामले को ग्रामीण एसपी रेशमा रामेषण को प्रेषित कर जाँच का भी आदेश दिया।वहीँ इस मामले को लेकर संघ के अध्यक्ष मो.मुख्तार अहमद ने एसएसपी से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से कहा कि कार्तिक वर्मा के मामले को लेकर दिए गए ज्ञापन पर एसएसपी ने ग्रामीण एसपी को जाँच के लिए आवेदन प्रेषित कर दिया है। अब उक्त मामला ग्रामीण एसपी देखेगे।वहीँ मो. मुख़्तार अहमद ने कहा कि पत्रकारो को किसी से भी डरने की जरूरत नही है, वे निर्भीक होकर पत्रकारिता करे। कार्तिक वर्मा हमारे संघ का सदस्य है। संघ कार्तिक वर्मा की लड़ाई में कोई कमी कसर नही छोड़ेगी। जो भी व्यक्ति पत्रकारो के खिलाफ होगा संघ उसका पुरजोर विरोध करेगा, जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी किया जाएगा। पत्रकारो की हितों की रक्षा करना ही कोयलांचल पत्रकार का सवर्प्रथम उद्देश्य है।
वहीँ संघ के महामंत्री राहुल मिश्रा ने भी अपने बयान में कहा हैँ कि कोयलाँचल पत्रकार संघ एक परिवार हैँ और इस परिवार के सदस्य पर भागबाँध के थाना प्रभारी द्वारा गलत तरीके से मामला को दर्ज कर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया हैँ और एक कलम के सिपाही को नामजद अभियुक्त बनाया हैँ जो की सरासर गलत हैँ यह थाना प्रभारी के उस मानसिकता को दर्शाती हैँ कि वे किस प्रकार के दुवेश भावना से कार्य कर रहे हैँ जबकि हमें धनबाद के एस एस पी पर पूरा भरोसा हैँ कि वे न्याय करेंगे वहीँ संघ के किसी भी सदस्य पर इस तरह की कार्रवाई के खिलाफ संघ सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन एवं विरोध करेगा,वहीँ इस मौके पर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य सिंह, महामंत्री राहुल मिश्रा, सचिव असलम अंसारी, कोषाध्यक्ष शाकिर अंसारी, प्रवक्ता कमलेश सिंह, जगत नारायण पाठक, समीम हुसैन, सीडी मिश्रा, सुनील सिंह, अरुण कुमार, कार्तिक वर्मा, चेतनारायण कुमार, जितेंद्र चौधरी, विनय सिंह, सतीश सिन्हा, सद्दाम हुसैन, मनोज यादव, साधु सिन्हा, बापी घोष, शशि मिश्रा, कृष्णा नोनिया, आदित्य नोनिया, इम्तियाज़ अंसारी, वसीम अंसारी, अरमान, मुकेश चौधरी, अहसान अंसारी व संघ से जुड़े कई पत्रकार मौजूद थे

संवाददाता चेतनरायण कुमार की रिपोर्ट

Last updated: जनवरी 2nd, 2023 by Arun Kumar