Site icon Monday Morning News Network

धनबाद — आज कोयलाँचल पत्रकार संघ का 31वॉ स्थापना दिवस बहुत ही सादगी के साथ मनाया गया

कोयलांचल पत्रकार संघ का 31 वां स्थापना दिवस मना,

आज कोयलांचल पत्रकार संघ के केन्द्रीय कार्यालय शालीमार में मंगलवार को संघ का 31 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सदस्यों ने केक काट कर एक दुसरे को बधाई दिया। स्थापना दिवस के शुभ मौके पर संघ के अध्यक्ष मो. मुख़्तार अहमद के निर्देशानुसार कोयलांचल पत्रकार संघ तथा कोयलांचल पत्रकार कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल नाॅर्थ तिसरा मिडिल स्कूल जाकर छात्रों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया । प्रतिनिधिमंडल में कमलेश सिंह, सुनील सिंह, अरुण कुमार, समीम हुसैन, कार्तिक वर्मा, आलम अंसारी आदि मौजूद थे।वहीँ इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य सह संघ के संरक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने संघ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जहां एक ओर बीसीसीएल द्वारा 15 महीनों से शिक्षकों को अनुदानित राशि नही दिया गया, जिससे सभी शिक्षकों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई। जबकि संघ के द्वारा बच्चों को खेल का सामान मुहैया कराने से बच्चों का खेल के प्रति जागरूकता पैदा होगी।
मौके पर स्कूल से वरिए शिक्षक दुर्गेश सहाय, शिल्पी सहानी, कल्पना गोराई,दिक्षा दास,कृष्णा भाईयों के अलावा संघ के राहुल मिश्रा, कमलेश सिंह, सुनील सिंह, अरुण कुमार, कार्तिक वर्मा, समीम हुसैन, आलम हुसैन आदि संघ के कई गणमान्य सदस्य मौजूद थे।

संवाददाता,राकेश सिंह की रिपोर्ट

Last updated: जुलाई 11th, 2023 by Arun Kumar