धनबाद,15 सितम्बर से 25 सितंबर तक स्पेशल ड्राइव चलाकर अवैध खनन पर प्रशासन लगाएगी लगाम उपायुक्त संदीप सिंह,
धनबाद,धनबाद जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हो रहे अवैध कोयला, पत्थर, एवं बालू कारोबार और उसके ट्रांसपोर्टिंग पर पूर्ण विराम लगाने के लिए आगामी 15 सितम्बर से 25 सितंबर तक स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा। यह निर्णय जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में धनबाद उपायुक्त संदीप कुमार सिंह के निर्देश पर लिया गया। वहीँ बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी, धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ,पुलिस विभाग के सभी डी एस पी के अलावे सीआईएसएफ के डीआईजी और बीसीसीएल एरिया जीएम के साथ-साथ जिले के सभी अंचलों के अंचलाधिकारी मौजूद थे वहीँ इस बैठक में धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे अवैध कार्यों को बंद करने में सभी विभागों को एक साथ मिलकर पहल करने की बात भी कही गई ज्ञात हो कि धनबाद के कई क्षेत्रों में अवैध कोयला, बालू, एवं पत्थर का कार्य होने की सुचना लगातार प्रशासन को मिल रही थी जिसके मद्देनज़र आज इस बैठक के जरिये 15 सितम्बर से 25 सितम्बर तक विशेष ड्राइव चलाकर प्रशासन लगाम लगाने का काम करेगी इस बैठक में लगभग सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे