Site icon Monday Morning News Network

सीएम के लताड़ के बाद और जोरों पर अवैध बालू कोयला कारोबार

फाइल फोटो

विगत दिनो मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस प्रशासन के प्रशासनिक बैठक में बालू और कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के आदेश की धज्जियाँ उड़ाते हुए पांडेश्वर में अवैध बालू का उत्खनन के साथ कोयला चोरी धड़ल्ले से और बढ़ गयी है। फूलबगान मोड़ से स्टेशन तक साइकिल से कोयला की तस्करी करने वालों और

बालू ट्रकों को चलने से रास्ता इस कदर जाम हो जाता है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। पांडेश्वर थाना होकर अवैध बालू ट्रकों और कोयला की तस्करी खुलेआम हो रही है। प्रशासनिक बैठक में पुलिस प्रशासन को मुख्यमंत्री द्वारा लताड़ लगाने के बाद पहले से ज्यादा बालू की अवैध उत्खनन और

कोयला चोरी में हुई बढ़ौतरी को देखकर लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने ये सब बन्द करने की बात कही थी लेकिन अब तो इसमें बढ़ौतरी हो गयी है।

Last updated: दिसम्बर 3rd, 2018 by Pandaweshwar Correspondent