Site icon Monday Morning News Network

शिक्षा को बढावा देने हेतु सेमिनार का आयोजन

दुर्गापुर: दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित सृजनी सभागार में रविवार ‘दुर्गापुर सेंटर फॉर अर्बन डेवलपमेंट संस्था’ की ओर से शिक्षा को बढावा देने हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएवी, कार्मल, सेंट माइकल,सेंट पीटर आदि विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राये उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान वाद-विवाद प्रतियोगीता आयोजित की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ आनंद गोपाल मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ईसीएल सीएमडी एक्जक्युटिव सेकेट्री नीलाद्रि राय, एएसपी के जीएम गोपाल भट्टाचार्य , एनआईटी के प्रोफेसर डॉक्टर नीलोत्पल बनर्जी, दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलिप अगस्ति, उपमेयर अनिंदिता मख़र्जी, एवं स्कूल सर्विस कमीशन पूर्वी जोन के महुआ विश्वास आदि उपस्थित थे।

सफलता के लिए शिक्षा बेहद ही जरूरी : दिलीप अगस्ति

कार्यक्रम के दौरान मेयर दिलीप अगस्ति ने कहा कि सफलता के लिए शिक्षा बेहद ही जरूरी है दुर्गापुर शिक्षा के लिए बेहतर शहर है ।आनंद गोपाल मुखर्जी की सपनों की नगरी दुर्गापुर में उद्दोग के साथ-साथ शिक्षा हब के रूप में परिनत हो गया है ।बाहरी राज्यों के छात्र छात्राएं दुर्गापुर में शिक्षा के लिए आते हैं, शिक्षा के बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से भी प्रयास जारी है वही संस्था द्वारा शिक्षा के विकास के लिए उठाया गया कदम प्रसंसनीय है । सेमिनार के जरिए छात्रों के बीच की जा रहे पर प्रतियोगीता से छात्रों को एक दूसरे को समझने का बेहतर अवसर मिलता है। संस्था के सचिव विद्युत मंडल ने कहा कि शहर के में शिक्षा के विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। मौके पर संजय अग्रवाल, काजल बनर्जी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 26th, 2017 by Durgapur Correspondent