Site icon Monday Morning News Network

सलीम काण्ड से जुड़े एक व्यक्ति के पिता की हत्या

वापी खानरा के बाहर लोगों की भीड़ एवं पुलिस

वापी खानरा के बाहर लोगों की भीड़ एवं पुलिस

दुर्गापुर से वाहन चोरी गिरोह के आरोपी सलीम के केस में एक नया मोड़ आ गया है. वाहन चोरी के मामले में पुलिस ने भगत सिंह निवासी सलीम रहमान मंडल को गिरफ्तार किया था, पूछताछ में सलीम ने दुर्गापुर के ही एक वापी खानरा नाम के व्यक्ति के शामिल होने की बात कबूली थी । उसके बाद से ही वापी खानरा फरार हो गया था. बुधवार (16/11/2017) की रात सिटी सेंटर -अविनिद्रा बीथी स्थित खानरा के घर से उसके 70 वर्षीय पिता की खून से लथपथ लाश मिली. सिर पर गहरे आघात का निशान था और फर्श पर गाड़ी के कागजात बिखरे पड़े हुए थे. मृतक का नाम सत्य रंजन खानरा (70) है।

घर में अकेले रहते थे वापी खानरा के पिता सत्य रंजन खानरा

वापी खानरा के घर से फरार रहने के कारण उनके पिता सत्य रंजन खानरा (70) घर में अकेले रहते थे. पिता की देश्भाल के लिए वापी ने दो लोगों को नियुक्त कर रखा था . घर की देखभाल एवं खाना बनाने के लिए सुचरीता मंडल तथा रात में सोने के लिए एक अन्य युवक को नियुक्त कर रखा था.

घर से मिली खून से लथपथ लाश

घटना वाले दिन बुधवार की रात 11 बजे युवक जब सोने से लिए घर गया तो कई बार घंटी बजाने के बाद भी घर से कोई नहीं निकला। फोन द्वारा वापी खानरा को इसकी सूचना दी, वापी ने मामूली बात समझ कर उसे घर में जाने की बात कह दी . युवक ने जब दरवाजा खोल कर देखा तो अंदर से दरवाजा खुल गया जब उसने अंदर प्रवेश किया तो खून से लथपथ स्थिति में शव देखकर आतंकित हो गया. उसने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर दुर्गापुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए विधान नगर अस्पताल भेजा, एवं मामले की जांच शुरु की. इस मामले में पुलिस में घर का केयर टेकर एवं खाना बनाने वाली सुचरीता मंडल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

पुत्र के कारण की शायद पिता की जान गयी

बताया जाता है कि सत्त्यरंजन खड़ा इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत थे, सेवानिवृत्त होने के बाद अपने पुत्र सुमित खानरा उर्फ वापी खानरा के साथ रहते थे । 1 वर्ष पहले उनकी पत्नी की भी आग से जल जाने से मौत हो गई थी, पुत्र वापी खानरा पुराने वाहन के व्यवसाय से जुड़े थे तथा वाहन चोरी में गिरफ्तार सलीम रहमान ने भी वापी खानरा की संलिप्प्ता की बात कबूली थी.

Last updated: नवम्बर 17th, 2017 by Durgapur Correspondent