Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर वृद्ध हत्याकांड में नया मोड़ : आरोपी ने पुलिस पर फंसाने का आरोप लगाया

फाइल फोटो

आरोपी नौकरानी नमिता मोदक को कोर्ट ले जाती पुलिस

वृद्ध हत्याकांड में आरोपी नमिता मोदक ने लगाया पुलिस पर फंसाने का आरोप

दुर्गापुर(20/11/2017)- दुर्गापुर सत्यरंजन खानरा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार नमिता मोदक ने कोर्ट में पेशी के दौरान मीडिया कर्मियों को बताया कि पुलिस उसे बेवजह इस मामले में फंसा रही है। हत्याकांड मामले से उसका कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि पिता की हत्या में पुत्र सुमित खानरा शामिल है। इस तरह से देखा जाए तो खानरा हत्याकांड मामले में नमिता के बयान से कोई नया मोड़ आने की उम्मीद है।

रविवार को हुई थी गिरफ़्तारी

इससे पूर्व रविवार को हत्याकांड की छानबीन के लिए घटनास्थल पर डीसी अभिषेक मोदी, सीआई चंद्रनाथ चक्रवर्ती, फॉरेंसिक टीम के सुजीत मुखर्जी, अनिन्दो दे, सुब्रत राय एवं थाना प्रभारी टी गांगुली के नेतृत्व में लगभग 5 घंटे तक जांच अभियान चलाने के बाद घर में काम करने वाली नमिता मोदक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से एक ताला-चाबी, कुछ कागजात सहित 1 लोहे का रॉड बरामद किया था। बताते चलें कि हत्याकांड के खुलासा करने हेतु पुलिस ने सत्यरंजन के पुत्र सुमित खानरा सहित कुल 5 लोगों से पूछताछ की थी जिसमें गिरफ्तार महिला शामिल नहीं थी।

आरोपी महिला पिछले 4 महीने से वहाँ काम करती थी

हत्याकांड मामले की छानबीन के दौरान कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने घर की नौकरानी नमिता मोदक को मुख्य आरोपी बनाया था। बताया गया कि सत्यरंजन के घर में नमिता लगभग 4 महीने से काम कर रही थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने नमिता को हिरासत में लेकर काफी कड़ाई से पूछताछ की थी। इससे पूर्व हत्याकांड की जांच हेतु पुलिस ने घर में खाना बनाने वाली महिला, केयर टेकर एवं पुत्र सुमित खानरा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया था। इस तरह से देखा जाए तो खानरा हत्याकांड मामले में पुत्र सुमित सहित घर में काम करने वाली एक महिला एवं केयर टेकर को क्लीन चिट दी गई है।

पुलिस ने दस दिन के लिए रिमांड पर लिया

दुर्गापुर पुलिस ने नमिता को अदालत में पेश करने के बाद पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। नमिता के खिलाफ पुलिस ने 302, 201 एवं 34 आईपीसी धारा के तहत मामला दर्ज किया है। इससे पूर्व डीसी अभिषेक मोदी ने कहा था कि महिला से पूछताछ करने के बाद अगर इस मामले में कोई और व्यक्ति सामिल रहा तो उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Last updated: नवम्बर 20th, 2017 by Durgapur Correspondent