Site icon Monday Morning News Network

नारायणा स्कूल से गायब दो छात्रा मिली बीरभूम में

स्कुल के बाहर परेशान अभिभावक

स्कुल के बाहर परेशान अभिभावक

दुर्गापुर: विवाद के शिरोनाम  से नारायणा स्कूल बाहर निकल नहीं पा रहा है कुछ महीने पहले ही नारायणा स्कूल में छात्रों ने तांडव चलाया था और स्कूल के अंदर तोड़फोड़ की थी उसके बाद से ही नारायणा स्कूल का सबंध विवाद  से जुड़ गया है.

नारायणा स्कूल के हॉस्टल से दो छात्रा गायब

अब आज सुबह को नारायणा स्कूल के हॉस्टल से छठी क्लास की दो छात्री सुबह 9:00 बजे से हॉस्टल प्रांगण में नहीं दिखने पर हॉस्टल के इंचार्ज ने स्कूल के मैनेजमेंट को जानकारी दी . उसके बाद स्कूल के मैनेजमेंट ने उनके परिवार को सूचना दी साथ ही  विधान नगर फांड़ी  की पुलिस को भी सूचना दी गई . घटना को लेकर स्कूल प्रांगण में उत्तेजना का माहौल बन गया . पुलिस और स्कूल दोनों  तरफ से खोज शुरू की गयी.  घटना को लेकर दोनों परिवार के लोग भी आतंकित हो गए.  उसके बाद उन लोगों ने भी खोजना चालू किया .

बीरभूम में मिली दुर्गापुर से गायब छात्रा

ठीक दोपहर के 3:00 बजे बीरभूम के नलहाटी बस स्टैंड पर दोनों छात्रा  मिली . एक का नाम मुस्कान सुल्तान और दूसरी तनीषा मंडल है . दोनों ही छठी क्लास की छात्रा है. परिवार के लोगों ने बताया कि मुस्कान सुल्तान बीरभूम के नलहाटी के रहने वाली है  और तनीषा मंडल बांकुड़ा की रहने वाली है . तनीषा मंडल उसके साथ घर जा रही थी मगर प्रश्न उठता है कि हॉस्टल से किस तरह से निकली।

स्कुल पर लगे सुरक्षा में लापरवाही का आरोप

तनिषा मंडल के पिता हिमांशु मंडल ने स्कूल पर लापरवाही  का आरोप लगाया है . स्कूल के तरफ से बड़े-बड़े वादे किए गए गए थे . मगर वादे पूरे किए नहीं जाते हैं . स्कूल की सुरक्षा पर भी सवाल उठाया.   मुस्कान के पिता बद्री आलम ने भी  स्कूल पर काफी लापरवाही का  आरोप लगाते हुए कहा कि गेट पर सुरक्षा गार्ड के रहते  हुए भी दोनों लड़कियां किस तरह से निकल गई. स्कूल के अंदर सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा हुआ है . भर्ती के समय बहुत बड़े-बड़े वादे करते हैं . मगर कोई वादा भी पूरा नहीं होता है.

स्कुल के तरफ से बताया गया कि सुरक्षा गार्ड जब मुंह धोने गए थे तभी दोनों लड़कियां निकल गई.

Last updated: नवम्बर 13th, 2017 by News Desk Monday Morning