Site icon Monday Morning News Network

इसी स्थान पर प्रियरंजन दास मुंशी ने दिया था अपना अंतिम भाषण , दी गयी श्रद्धांजलि

प्रियरंजन दास मुंशी की तस्वीर पर माल्यार्पण करते कांग्रेसी नेता एवं कर्मी

प्रियरंजन दास मुंशी की तस्वीर पर माल्यार्पण करते कांग्रेसी नेता एवं कर्मी

दुर्गापुर: बृहस्पति की शाम दुर्गापुर के गेमन ब्रिज मोड़ के समीप एक मैदान में कांग्रेस समर्थित डीपीएल वर्कर्स यूनियन की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रियरंजन दास मुंशी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान विशिष्ट कांग्रेसी नेता तपन दास मजूमदार , सुदेव राय, विकास घटक, आदि लोगों ने प्रिय रंजन दास मुंशी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । सभा के दौरान सर्व धर्म पाठ का आयोजन किया गया, जहां कुरान, बाइबल एवं गीता के पाठ प्रस्तुत किये गए

9 वर्षों से कोमा में थे प्रियरंजन दास मुंशी

प्रिय रंजन मुंशी का निधन 20 नवम्बर को अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई है। पिछले 9 वर्षों से प्रियरंजन दास मुंशी कोमा में चले गए थे।  2008 में दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड की 50 वी वर्ष गाठ पर इंटक द्वारा आयोजित सम्मेलन में प्रियरंजन दास मुंशी एवं सुब्रत मुखर्जी शामिल हुए थे। उसी वर्ष अचानक प्रिय रंजन दास मुंशी का स्वस्थ बिगड़ जाने के कारण उनका इलाज शुरू हुआ था। इलाज के दौरान वह कोमा में चले गए थे . करीब 9 वर्ष के लंबी इलाज के बाद अंततः 20 नंवबर को प्रिय रंजन दास मुंशी जिंदगी की जंग हार गए और उनका  निधन हो गया ।

इसी मैदान में उन्होंने दिया था अपना अंतिम भाषण

यूनियन के महासचिव उमापद दास ने कहा कि गेमन ब्रिज का इसी मैदान में प्रिय रंजन दास मुंशी ने अपने जीवन की  अंतिम सभा को संबोधित किये थे। आज उसी मैदान में यूनियन की ओर से आत्मा की शांति के लिए यूनियन की ओर से स्मरण सभा का आयोजन किया गया है। प्रियरंजन दास मुंशी की दिशा निर्देश में देश भर में संगठन कांग्रेस को काफी मजबूती मिली थी। उनका निधन होने से संगठन ने जुझारू मार्ग दर्शक खो दिया है।

Last updated: दिसम्बर 1st, 2017 by Durgapur Correspondent