Site icon Monday Morning News Network

लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करती थी एक महिला

मुत्थुत फाईनेंस के तरफ से लोन दिलवाने के लिए लोगो से लेती थी 1000 रूपए

लोन दिलवाने के नाम पर ठगी पुलिस ने चूड़ी पट्टी क्षेत्र के महिला न जनी खातून को पूछताछ के लिए थाना में बुलाया गुरुवार को कई स्थानी लोगों ने लोन दिलवाने के नाम पर ठगी के आरोप में महिला नज नी खातून के विरुद्ध थाना में शिकायत दर्ज करवाई पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रजनी को थाने लाया एवं पूछताछ की.

मुत्थुत फाइनेंस  कंपनी के प्रबंधक ने पहचाने से किया इनकार

पुलिस ने मुत्थुत फाइनेंस  कंपनी के प्रबंधक को भी थाने बुलाया गया लोगों ने बताया कि मुथूट फाइनेंस कंपनी के नाम पर या महिला प्रत्येक लोगों से ₹1000 निवेश के रूप में ली है किंतु लोन दिलवाने में असमर्थ रही है रुपए वापस मांगने पर वह महिला रुपया भी वापस नहीं कर रही है वहीं मुथूट फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि वह उस महिला को नहीं पहचानते पुलिस का कहना है कि उस महिला में इससे पहले भी कई लोगों से ठगी की है एवं उसके खिलाफ शिकायत दर्ज थाना में की गई थी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Last updated: नवम्बर 10th, 2017 by Durgapur Correspondent