Site icon Monday Morning News Network

अब टोटो चालकों पर गिरेगी गाज, मंत्री मलय घटक ने दिए आदेश

मंत्री के आदेश पर टला दुर्गापुर में ऑटो हड़ताल

दुर्गापुर(12 नवंबर) : दुर्गापुर में ऑटो एसोसिएशन द्वारा सोमवार को एक दिन व्यापी आटो हड़ताल को मंत्री मलय घटक केआदेश पर फिलहाल टाल दिया गया है। ऑटो चालकों की समस्या पर मंत्री ने गौर फ़रमाते हुए एक माह के भीतर समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया है। मंत्री के आदेश को देखते हुए दुर्गापुर ऑटो एसोसिएशन ने सोमवार को होने वाली हड़ताल को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया है।

जिला शासक शसांक शेट्टी की अध्यक्षता में आसनसोल में बुलाई गयी थी आपात बैठक

रविवार को आसनसोल के सर्किट हाउस में जिला शासक के निर्देश पर आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में राज्य श्रम मंत्री मलय घटक जिला शासक शसांक शेट्टी, आसनसोल एवं दुर्गापुर के परिवहन अधिकारी एवं दुर्गापुर ऑटो एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल हुए। जिला शासक की अध्यक्षता में करीब 1 घंटे तक चली बैठक के दौरान ऑटो एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को प्रशासन के समक्ष रखा एवं स्थाई समाधान निकालने की मांग की। बैठक के दौरान मंत्री मलय घटक ने हड़ताल वापस लेने की अपील की एवं समस्याओं को एक माह के भीतर सुलझा देने का आश्वासन दिया।

बढती टोटो की संख्या और पुराने ऑटो के नवीनीकरण न होने से परेशान है ऑटो चालक

आटो एसोसिएशन के सचिव प्रदीप विश्वास ने बताया की मुख्य चार मांगो में मूलतः शहर में बढ़ रही टोटो कि संख्या पर रोक लगाने, ऑटो चालको का बंद पड़े परमिट कार्यों को फिर से शुरु करने, पुराने रूटों में फेरबदल करने एवं शहर में सीएनजी गैस फिलिंग स्टेशन की संख्या को बढ़ाने की मांग की गई थी।

3 दिन के अंदर ही दुर्गापुर में टोटो चालको के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश

मंत्री ने आश्वासन दिया कि 3 दिन के अंदर ही दुर्गापुर में टोटो चालको के खिलाफ प्रशासन की ओर से अभियान शुरू किया जाएगा , नए टोटो बेचने वालों की पहचान कर कार्यवाही की जाएगी। वही पुराने ऑटो का बन्द पड़ा परमिट देने की प्रक्रिया अविलंब शुरू होगी एवं दुर्गापुर में फिलिंग स्टेशन शुरू किया जाएगा। फिलिंग स्टेशन के लिए रविवार भगत सिंह स्थित महिला पेट्रोल पम्प चयनित प्रक्र

Last updated: नवम्बर 12th, 2017 by Durgapur Correspondent