डीजीएमएस के अधिकारियों ने मंगलवार को लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल और सेंद्रा स्थित वीटी सेंटर का निरीक्षण किया। बीसीसीएल कर्मियों के पीएमई से जुड़े विभागों का जायजा लिये। अस्पताल में एक्सरे मशीन नहीं रहने से कर्मियों की हो रही दिक्कतों से अवगत हुए।
उन्होंने आई व पैथोलॉजी सहित अन्य विभागों का भी जायजा लिये । करीब सात सालों से अस्पताल में एक्सरे मशीन नहीं रहने की वजह से कर्मियों को पीएमई करने के साथ-साथ इलाज के लिए आने वाले रोगियों को एक्सरे कराने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। बाहर से एक्सरे कराना पड़ता है। या फिर तिलातांड भौंरा जेलगोडा भुली अस्पताल से जा कर एक्सरे कराना पड़ता है।
पैथोलॉजी विभाग में जरूरत के सारे उपकरण व कैमिकल उपलब्ध नहीं रहने के कारण पैखाना व सभी प्रकार के खूनों की जाँच अलावा आँख विभाग में आउटो रिफ्लेक्टर मशीन उपलब्ध नहीं रहने के कारण आँखों की जाँच नहीं हो पाती है। डीजीएमएस के अधिकारियों उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्ट रूप से कहा कि शीघ्र एक्सरे मशीन की व्यवस्था करे अन्यथा इनके खिलाफ आईएसओ से शिकायत की जाएगी।
उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि मशीन की खरीदारी के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है जल्द ही मशीन आ जाएगी। इसके बाद डीजीएमएस अधिकारियों ने सेंद्रा स्थित वीटी सेंटर पहुँचे । कर्मियों से प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली।
डीजीएमएस डायरेक्टर डी एल मीणा, डिप्टी डायरेक्टर टी महतो ए सिन्हा एजीएम ए के दत्ता, उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कनक लता , एटीओ धरमवीर आलोक, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी आर सी प्रसाद, पीओ जे के जयसवाल, काजल सरकार, एम चक्रवर्ति, आर के सिंह अशोक राम, नरेन्द्र कुमार, टी वीं गिरी ,अशोक कुमार, सी वीं प्रसाद, रवि कुमार , मंजेश कुमार, मो० गुलाम, आदि उपस्थित थें।