Site icon Monday Morning News Network

शिकायत की जांच हेतु डीजीएमएस माइंस सेफ्टी डीप्टि डायरेक्टर लोयाबाद कोलियरी पहुँचे

लोयाबाद। डीजीएमएस माइंस सेफ्टी के डीप्टि डायरेक्टर टी महतो गुरुवार को लोयाबाद कोलियरी पहुँचे। उन्होंने बंद पड़े पाँच नंबर चानक का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से बंद पड़े चानक के संबंध में कई जानकारियाँ ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपने मोबाइल के कैमरे से बंद चानक के अलावे अधिकारियों के तस्वीर को भी अपने कैमरे में कैद किया।

लोयाबाद से की गयी शिकायत पर हुई कार्यवाही

निरीक्षण के पश्चात डीजीएमएस के अधिकारी महतो ने पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, लोयाबाद से दो शिकायत मिली थी जिसका निरीक्षण आज कर रहा हूँ।

उन्होंने कहा कि पहली शिकायत में कहा गया है कि लोयाबाद के लीज एरिया में ईंटा बनाने का काम हो रहा है। जिससे जमीन में गड्ढा हो रही है। नीचे सिम चलने के कारण कभी भी खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिस एरिया का शिकायत किया गया है वह इनका एरिया में नहीं आता है। वह किसी दूसरे माइंस का लिस्ट भेजा गया है। जो सिम की बात कहीं गई है उसमें 5 सिम तक काम की बात कही गई है, पर यहाँ तो 8 सिम तक काम किया गया है।

उन्होंने कहा कि दूसरी शिकायत में लोयाबाद खदान से बसेरिया रेलवे साइडिंग में हॉट मैटेरियल डंप करने की बात कही गई है। कहा कि लोयाबाद में कोई ओपन कास्ट है ही नहीं। यहाँ 2009 से कार्य बंद है। उन्होंने कहा कि जब खदान ही बंद है तो बात यहीं पर खत्म हो जाती है। मौके पर कोलियरी पीओ ए के सिंह, प्रबंधक मधुसूदन शर्मा अभियंता पप्पू श्रीवास्तव सर्वेयर ए घोष आदि मौजूद थे।

Last updated: अगस्त 8th, 2019 by Pappu Ahmad