पांडवेश्वर। ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर्स एंड ऑफिसियल्स एसोसिएशन द्वारा वर्षों से डीजीएमएस से माइनिंग की परीक्षा से मौखिक परीक्षा को हटाने की मांग को पूरा होने पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव आरके तिवारी ने डीजीएमएस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि , डीजीएमएस ने माइनिंग की परीक्षा के नियमों में व्यापक सुधार और कड़ाई करते हुए माइनिंग के छात्रों को भविष्य बनाने का मौका दिया है।
उन्होंने कहा कि फस्ट और सेकेंड क्लास के मैनेजर की परीक्षा , गैस टेस्टिंग समेत सभी माइनिंग परीक्षाओं से मौखिक परीक्षा को समाप्त करने की ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर्स एंड ऑफिसियल्स एसोशिएशन की मांग को डीजीएमएस द्वारा पूरा करने पर सभी ने डीजीएमएस के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ , अब माइनिंग सरदार को भी फस्ट क्लास की परीक्षा में बैठने के लिये एसोसिएशन द्वारा श्रम मंत्रालय को पत्र लिखकर अपनी आगे की मांगों को लेकर सभी को तैयार रहने की बात कही है।
इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्य शेखर सिन्हा ने कहा कि माइंस एक्ट 1952 के कुछ खामियो को भी एसोशिएशन के राष्ट्रीय महासचिव ने आंदोलन के माध्यम से खत्म कराने का श्रेय जाता है।