Site icon Monday Morning News Network

शरीफ परवाज और रुख़साना बानो की कव्वाली में झूमें देवघर प्रखंड के लोग

पालोजोरी देवघर प्रखंड क्षेत्र के पथरघटिया पंचायत के जरगड़ी गाँव में रविवार रात बा मुकाबला कव्वाली का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित कमिटी के सदस्यों ने कृषि मंत्री को माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर जोरदार ढंग से स्वागत किया। प्रोग्राम में कव्वाल शरीफ परवाज व कव्वाला रूखसाना बानो आमने समाने थे। दोनों का कव्वाली मुकाबला जोरदार रहा। कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि मुकाबला का यह कार्यक्रम अभी शुरूआत है। आगे इससे भी बड़ा कार्यक्रम का आयोजन कराया जाएगा। बताया कि विरोधी अगर हमकों छेड़ेगा हम उसे छोड़ेंगे नही। यह तो ट्रेलर है।

कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा, अल्पसंख्यक मुसलमान भाइयों से मिला सम्मान

विधानसभा क्षेत्र के पालोजोरी, सारठ व कर्माटाँड़ प्रखंड के अल्पसंख्यक मुसलमान भाइयों ने जो हमकों सम्मान दिया है। उसे हम सूद सहित चुका रहे है। ओर आगे भी चुकाएंगे। मेरा विकास की गति व गाड़ी रुकने वाली नही। चुनाव के समय जनता से जो मैंने वादा किया है।वो वादा हर हाल में पूरा करेंगे। आने वाले 2019 चुनाव में हमें आपका साथ व आशीर्वाद चाहिए। वही ज्यो ज्यो रात बढ़ते गई कव्वाली सुनने वाले ग्रमीणों की भीड़ बढ़ती गई। असना, ब्रह्मसोली, दूबराजपुर, चितरा, परसनी, पालोजोरी, महुआडाबर, परसनी सहित दर्जनों गाँव के कव्वाली प्रेमी प्रोग्राम सुनने पहुँचे कव्वाली का आनंद उठाया। मौके पर विष्णु राय, गौरा दास, गुलशन महतो, सफीक अंसारी, बदरुद्दीन अंसारी, मुबारक अंसारी, समसुल अंसारी, सम्मसुद्दीन अंसारी, हैदर अंसारी, अकबर अंसारी, मुनिहाज आलम सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 25th, 2018 by News-Desk Asansol