लोयाबाद। शिव की आराधना का पवित्र महीना सावन की तीसरी सोमवारी पर लोयाबाद, कनकनी हनुमान बाजार के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। क्षेत्र के कनकनी शिव मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा रूद्राभिषेक किया गया। मौके पर संजय पंडित दीपक सिंह बैजू विष्वकर्मा शंभू सिंह मौजूद थे।
लोयाबाद,मदनाडीह,सेन्द्रा,बांसजोड़ा,एकड़ा के विभिन्न मंदिरो में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। ही बन रही थी।भारी संख्या में इस दौरान महिलायेंं पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुँची। जहाँ परिवार,पति के सुख शांति और समृद्धि की कामनाएं मांगी। भक्तिगीतों से पूरा माहौल धर्ममय बना था।
Last updated: अगस्त 9th, 2021 by