Site icon Monday Morning News Network

आस्था का महापर्व छठ की संध्या अर्ध्य मैथन डैम में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

सालानपुर/कल्याणेश्वरी। आस्था का महापर्व छठ पूजा की संध्या अर्ध्य छठ माँ की पूजा एवं भगवान भास्कर की आराधना में बुधवार को मैथन डैम थर्ड डाइक छठ पूजा घाट में श्रद्धालुओं एवं छठ व्रतियों का हुजूम उमड़ पड़ा। कल्याणेश्वरी, देंदुआ, लेफ्ट बैंक समेत आस-पास के लगभग 6 किलोमीटर की दूरी तय कर दूर दराज से श्रद्धालुओं का यहाँ आगमन हुआ था। छठव्रतियों के लिए सुविधा एवं मार्ग सुगम बनाने के लिए लेफ्ट बैंक छठ पूजा कमिटी एवं कल्याणेश्वरी छठ पूजा कमिटी की ओर से सराहनीय व्यवस्था की गई है। माँ कल्याणेश्वरी मंदिर से मैथन डैम थर्ड डाइकछठघाट तक समुचित रौशनी की व्यवस्था की गई है।


सुरक्षा के दृष्टिकोण से सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली तथा कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी उत्पल घोषाल सांध्य 2 बजे से ही दल बल के साथछठघाट का निरीक्षण कर रहे थे। साथ ही डैम की जलाशय में जगह-जगह संभावित क्षेत्रों में डेंजर जॉन बनाया गया है, जैसे कोई अप्रिय घटना ना घटे। घाट में छठ पूजा कर रहें।

मनोज तिवारी ने कहा इस त्यौहार का मान्यता है किछठमाँ हर किसी की मनोकामना पूर्ण करती है। सच्ची मन सेछठमाँ एवं सूर्य भगवान की आराधना करने से सुख समृद्धि और कष्टों का निवारण होता है। यही कारण है इस त्यौहार को आज पूरे विश्व में मनाया जाता है एवं सभी धर्मों के लोगों की आस्थाछठमाँ और भगवान भास्कर पर अटूट है।छठ माँ से कामना करता हूँ, पूरे देश और समाज को कोरोना मुक्त कर दें। समाज सेवी गुड्डू बाल्मीकि ने कहा पूरे देश में पूर्ण आस्था सेछठमाँ कीपूजाहोती है। जिसमें सभी धर्म समुदाय के लोग मिलजुलकर इस आयोजन में भाग लेते है।

मौके पर देंदुआ पंचायत उप-प्रधान रंजन दत्ता , अरबिन्द बाल्मीकि, भोला साव, अक्षय लायक, जगदेव गुप्ता,मोबिन खान, बिलटू साव, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 10th, 2021 by Guljar Khan