Site icon Monday Morning News Network

श्री श्याम महोत्सव में देर रात भजनों पर झूमते रहे भक्त

पांडेश्वर । श्याम महोत्सव का आयोजन नीलकंठ धर्मशाला में धूमधाम से सम्पन हुआ , निशान यात्रा निकालने के बाद मारवाड़ी समाज के श्याम मण्डल पांडेश्वर की ओर से श्याम महोत्सव में देर रात भजन गायकों के साथ युवकों पुरुषों महिलाओं ने झूमते रहे।

श्री श्याम मण्डल के पवन गोयनका ,विवेक अग्रवाल ,लखन अग्रवाल समेत अन्य ने बताया कि प्रत्येक वर्ष श्याम महोत्सव का आयोजन नीलकंठ धर्मशाला में किया जाता है ,जिसमें औलोकिक सृंगार, छप्पन भोग ,अखण्ड ज्योति ,श्याम रसोई को दर्शाते हुए भजन कीर्तन के साथ श्याम महोत्सव मनाया गया ,भजन गायकों में आयुष सोमानी ,जयपुर और स्थानीय भजन गायक शिवम पंसारी बराकर के गायकों ने अपनी सुरीली आवाज़ों से देर रात तक भजन कीर्तन से लोगों को झूमने पर मजबूर किया।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष श्याम मण्डल पांडेश्वर ने श्याम महोत्सव का सफल आयोजन करते हुए चार वर्ष पूरा किया है ,और आने वाले दिनों में मारवाड़ी समाज के सहयोग से श्याम महोत्सव का ऐसा ही आयोजन होता रहेगा।

Last updated: मार्च 19th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent