Site icon Monday Morning News Network

आनंद लोक के संस्थापक देव कुमारसराफ ने मंदिर के लिए दिया संगमरमर पत्थर और टाइल्स

devkumar-sharaf-donated-tiles-and-marble-for-radhe-shyam-mandir-durgapur

दुर्गापुर कादा 34 नंबर वार्ड वेलमैन कॉलोनी में साधारण जनता के सहयोग से राधे श्याम बाबा शिव मंदिर का अधिकतर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है । मंदिर में अपने योगदान का अपना वादा पूरा करते हुये आनंद लोक के संस्थापक देव कुमारसराफ ने मंदिर के लिए संगमरमर पत्थर और टाइल्स दिया जिससे स्थानीय लोगों में काफी खुशी व्याप्त है। मंदिर की भूमि पूजा में मुख्य अतिथि देव कुमार सराफ़ ने कहा था था कि वे मंदिर के संगमरमर और टाइल्स देंगे।

मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे देव कुमार शराफ , साथ में हैं स्थानीय निवासी

रविवार को स्वयं मंदिर आए और अपना अनुदान दिया। इस अवसर पर समाजसेवी इंद्रदेव प्रसाद, ब्रिज भूषण भगत, अजय कुमार चौबे , गौरी शंकर बर्नवाल, अरविंद शाह, संपत गुरुंग , लाल बाबू प्रसाद , मिंटू यादव , जीत बहादुर सिंह, गोपाल बहादुर सहित काफी लोग उपस्थित थे । अजय कुमार चौबे ने बताया कि इस मंदिर में समाज के हर तबके के लोगों का सहयोग और साथ मिला है ।

Last updated: मई 5th, 2019 by Durgapur Correspondent