दुर्गापुर कादा 34 नंबर वार्ड वेलमैन कॉलोनी में साधारण जनता के सहयोग से राधे श्याम बाबा शिव मंदिर का अधिकतर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है । मंदिर में अपने योगदान का अपना वादा पूरा करते हुये आनंद लोक के संस्थापक देव कुमारसराफ ने मंदिर के लिए संगमरमर पत्थर और टाइल्स दिया जिससे स्थानीय लोगों में काफी खुशी व्याप्त है। मंदिर की भूमि पूजा में मुख्य अतिथि देव कुमार सराफ़ ने कहा था था कि वे मंदिर के संगमरमर और टाइल्स देंगे।
रविवार को स्वयं मंदिर आए और अपना अनुदान दिया। इस अवसर पर समाजसेवी इंद्रदेव प्रसाद, ब्रिज भूषण भगत, अजय कुमार चौबे , गौरी शंकर बर्नवाल, अरविंद शाह, संपत गुरुंग , लाल बाबू प्रसाद , मिंटू यादव , जीत बहादुर सिंह, गोपाल बहादुर सहित काफी लोग उपस्थित थे । अजय कुमार चौबे ने बताया कि इस मंदिर में समाज के हर तबके के लोगों का सहयोग और साथ मिला है ।

